कोडरमा: चंदवारा प्रखंड के भुंडो पंचायत में रहने वाले तुरी जाति के लोगों को सरकार ने पक्का मकान मुहैया कराया है. किसी तरह झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले इन लोगों को मकान मिलने से काफी खुशी है. इस वजह से उनको अपना कारोबार बढ़ाने में भी मदद मिल रही है. बता दें कि तुरी जाति के लोग सूप-दउरा बनाकर बेचने का व्यवसाय करते हैं.
लाभुकों का कहना है कि जहां बारिश के समय में बच्चों के बीमार होने का डर लगा रहता था. लेकिन अब आवास मिल जाने से काफी राहत मिली है. साथ ही पुश्तैनी व्यवसाय बढ़ाने में भी लोग पूरी तरह अपना ध्यान लगा पा रहे हैं.
वहीं, डीसी रमेश घोलप ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें से डेढ़ हजार परिवारों के खाते में आवास निर्माण के लिए पहली किस्त भेजी जा चुकी है. बहरहाल लोग इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जता रहे हैं.