ETV Bharat / state

कोडरमा में पेंशन चेतना यात्रा, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग

नई पेंशन स्कीम का विरोध तेज हो गया है. इसको लेकर कोडरमा में पेंशन चेतना यात्रा का आयोजन गया है. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (National Movement for Old Pension Scheme) की ओर से सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया और झारखंड में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की है.

organizing-pension-chetna-yatra-in-koderma-protest-against-nps
कोडरमा
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 5:53 PM IST

कोडरमा: झारखंड में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग तेज हो गयी है. इसको लेकर रविवार को कोडरमा में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (National Movement for Old Pension Scheme) की ओर से पेंशन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभाग के कर्मचारी समेत संघ के कई लोग शामिल हुए और समस्याओं पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें- पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर गिरिडीह में अधिवेशन, हेमंत सरकार पर वक्ताओं ने किया प्रहार

कोडरमा में पेंशन चेतना यात्रा का आयोजन हुआ, इस मौके पर आयोजित जिला अधिवेशन में विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. जिसमें जिला अधिवेशन के जरिए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग की गयी है. इसके लिए पेंशन चेतना यात्रा के तहत सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका गया. इस दौरान जिला अधिवेशन में शामिल विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याओं की चर्चा भी की. नई पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में लोग फिर से पुरानी पेंशन को दोबारा चालू करने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इस जिला अधिवेशन में पहुंचे नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर लगातार संघ की ओर से पिछले चार साल से आंदोलन जारी जारी है. उन्होंने बताया कि इसी आंदोलन का परिणाम रहा कि देश के दो राज्यों में पुरानी पेंशन की व्यवस्था को फिर से बहाल कर दी गयी है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन और पेंशन चेतना यात्रा के जरिए राज्य सरकार पर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Organizing Pension Chetna Yatra in Koderma
अधिवेशन में जुटे लोग

कोडरमा: झारखंड में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग तेज हो गयी है. इसको लेकर रविवार को कोडरमा में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (National Movement for Old Pension Scheme) की ओर से पेंशन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभाग के कर्मचारी समेत संघ के कई लोग शामिल हुए और समस्याओं पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें- पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर गिरिडीह में अधिवेशन, हेमंत सरकार पर वक्ताओं ने किया प्रहार

कोडरमा में पेंशन चेतना यात्रा का आयोजन हुआ, इस मौके पर आयोजित जिला अधिवेशन में विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. जिसमें जिला अधिवेशन के जरिए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग की गयी है. इसके लिए पेंशन चेतना यात्रा के तहत सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका गया. इस दौरान जिला अधिवेशन में शामिल विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याओं की चर्चा भी की. नई पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में लोग फिर से पुरानी पेंशन को दोबारा चालू करने की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इस जिला अधिवेशन में पहुंचे नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर लगातार संघ की ओर से पिछले चार साल से आंदोलन जारी जारी है. उन्होंने बताया कि इसी आंदोलन का परिणाम रहा कि देश के दो राज्यों में पुरानी पेंशन की व्यवस्था को फिर से बहाल कर दी गयी है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन और पेंशन चेतना यात्रा के जरिए राज्य सरकार पर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का दबाव बनाया जा रहा है.

Organizing Pension Chetna Yatra in Koderma
अधिवेशन में जुटे लोग
Last Updated : Mar 27, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.