ETV Bharat / state

कोडरमा: विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, SDO और सिविल सर्जन ने भी लिया भाग

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कोडरमा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एसडीओ मनीष कुमार और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों के महिला और पुरुषों के अलावा राजनीतिक दलों के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई.

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:02 PM IST

World Blood Donor Day
SDO और सिविल सर्जन ने किया रक्तदान

कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर कोडरमा के सदर अस्पताल में रक्तदान को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एसडीओ मनीष कुमार और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों के महिला और पुरुषों के अलावा राजनीतिक दलों के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई. बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें- 6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का सीएम ने किया शिलान्यास, बोले- राज्य के सभी जिलों को मिलेगी सुविधा

SDO और सिविल सर्जन ने भी किया रक्तदान

गौरतलब है कि संक्रमण काल में रक्तदान शिविर की संख्या काफी कम हो गई थी. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कई ग्रुपों के रक्त अधिकोष में भी कमी आई थी. बहरहाल रक्तदाता दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किए. एक बार फिर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त अधिकोष की मात्रा बढ़ गई है.

कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ने पिछले 5 सालों में 12 बार और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण ने 35वीं बार रक्तदान किया. रक्तदान के लिए आए लोगों का हौसला भी बढ़ाया.

एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को मुफ्त रक्त की व्यवस्था कराई जाती है. कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप नहीं होने के कारण रक्त संग्रह में कमी आई थी लेकिन एक बार फिर इस आयोजन के माध्यम से ब्लड बैंक में कई ग्रुपों के ब्लड समर्पित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी को जिंदगी तो नहीं दी जा सकती लेकिन रक्तदान के जरिए किसी की जान जरूर बचाई जा सकती है. इससे बड़ा महादान कुछ नहीं.

कोडरमा: अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर कोडरमा के सदर अस्पताल में रक्तदान को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एसडीओ मनीष कुमार और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों के महिला और पुरुषों के अलावा राजनीतिक दलों के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई. बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें- 6 जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का सीएम ने किया शिलान्यास, बोले- राज्य के सभी जिलों को मिलेगी सुविधा

SDO और सिविल सर्जन ने भी किया रक्तदान

गौरतलब है कि संक्रमण काल में रक्तदान शिविर की संख्या काफी कम हो गई थी. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कई ग्रुपों के रक्त अधिकोष में भी कमी आई थी. बहरहाल रक्तदाता दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किए. एक बार फिर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त अधिकोष की मात्रा बढ़ गई है.

कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ने पिछले 5 सालों में 12 बार और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण ने 35वीं बार रक्तदान किया. रक्तदान के लिए आए लोगों का हौसला भी बढ़ाया.

एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को मुफ्त रक्त की व्यवस्था कराई जाती है. कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप नहीं होने के कारण रक्त संग्रह में कमी आई थी लेकिन एक बार फिर इस आयोजन के माध्यम से ब्लड बैंक में कई ग्रुपों के ब्लड समर्पित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी को जिंदगी तो नहीं दी जा सकती लेकिन रक्तदान के जरिए किसी की जान जरूर बचाई जा सकती है. इससे बड़ा महादान कुछ नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.