ETV Bharat / state

कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हादसा, होज़ पाइप ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

कोडरमा जिले की केमिकल फैक्ट्री में होज़ पाइप ब्लास्ट होने से चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं तीन मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.

blast in koderma chemical factory
blast in koderma chemical factory
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 7:52 AM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन मजदूर घायल हुए हैं. यह हादसा गझंड़ी रोड स्थित कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हुआ है. काम के दौरान ही अचानक कोडरमा कैमिकल फैक्टरी में होज़ पाइप फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में काम कर रहे 3 मजदूर घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: आयरन फैक्ट्री में काम के दौरान छत से गिरने से मजदूर की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को सौंपा 5 लाख रुपए का चेक

फिलहाल घायल मजदूरों को इलाज के लिए झुमरी तिलैया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर की पहचान केदार विश्वकर्मा, रोशन कुमार और सौरभ नंदी के रूप में की गई है. वहीं मृतक मजदूर की पहचान पिपचो निवासी नागेश्वर यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे की जांच कर रही है. घायल मजदूरों ने बताया कि वे होज़ पाइप में काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से ब्लास्ट हो गया. हालांकि हादसा कैसे हुआ, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

लगातार हो रहा मजदूरों की मौत: बता दें कि काम के दौरान मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिन ही कोडरमा जिले में ही एक आयरन फैक्ट्री में काम करने के दौरान काफी उंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उपर चढ़ा हुआ था. कंपनी की ओर से मामले को रफा दफा करने के लिए पांच लाख रुपए भी मृतक के परिजनों को दिए गए. इसके पहले धनबाद जिले में रेलवे लाइन में पोल लगाने का काम कर रहे 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गई थी. सभी मजदूर बिजली के तार के संपर्क में आ गए थे, जिसके कारण सभी मौके पर ही जलकर खाक हो गएय इसमें ठेका कंपनी की लापरवाही सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन मजदूर घायल हुए हैं. यह हादसा गझंड़ी रोड स्थित कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हुआ है. काम के दौरान ही अचानक कोडरमा कैमिकल फैक्टरी में होज़ पाइप फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में काम कर रहे 3 मजदूर घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: आयरन फैक्ट्री में काम के दौरान छत से गिरने से मजदूर की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को सौंपा 5 लाख रुपए का चेक

फिलहाल घायल मजदूरों को इलाज के लिए झुमरी तिलैया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूर की पहचान केदार विश्वकर्मा, रोशन कुमार और सौरभ नंदी के रूप में की गई है. वहीं मृतक मजदूर की पहचान पिपचो निवासी नागेश्वर यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे की जांच कर रही है. घायल मजदूरों ने बताया कि वे होज़ पाइप में काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से ब्लास्ट हो गया. हालांकि हादसा कैसे हुआ, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

लगातार हो रहा मजदूरों की मौत: बता दें कि काम के दौरान मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिन ही कोडरमा जिले में ही एक आयरन फैक्ट्री में काम करने के दौरान काफी उंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उपर चढ़ा हुआ था. कंपनी की ओर से मामले को रफा दफा करने के लिए पांच लाख रुपए भी मृतक के परिजनों को दिए गए. इसके पहले धनबाद जिले में रेलवे लाइन में पोल लगाने का काम कर रहे 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गई थी. सभी मजदूर बिजली के तार के संपर्क में आ गए थे, जिसके कारण सभी मौके पर ही जलकर खाक हो गएय इसमें ठेका कंपनी की लापरवाही सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.