कोडरमा: झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कोडरमा जिला कुश्ती संघ के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है. पांचों खिलाड़ी गांधी स्कूल रोड स्थित कोडरमा जिला कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास करते हैं. सब-जूनियर ग्रुप से 71 किलो वजन भार में हर्ष राज, जूनियर ग्रुप 82 किलो वजन भार में प्रदीप कुमार और 87 किलो वजन भार में अतुल आनंद का चयन हुआ है.
चंडीगढ़ में आयोजित होगी प्रतियोगिता
राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता 26 से 27 मार्च 2021 तक चंडीगढ़ में आयोजित होगी. वहीं चयनित खिलाड़ी 23 मार्च को रांची से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगे. राष्ट्रीय सब जूनियर फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में कोडरमा के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 45 किलो वजन भार में राहुल सुमन और 65 किलो वजन भार में राहुल कुमार यादव चयनित हुए. फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता 2 से 4 अप्रैल 2021 तक नोएडा में आयोजित होगी. जिसके लिए कोडरमा के खिलाड़ी 31 मार्च को रांची से नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे. खिलाड़ियों के चयनित होने पर कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और जिले के सभी कुश्ती खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
गांधी रोड स्थित कोडरमा जिला कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और विशिष्ट अतिथि कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा मौजूद थे. सभी खिलाड़ियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में आकाश योग केंद्र की योग छात्राओं ने योग की प्रस्तुति की.