कोडरमा: एनसीसी झारखंड 45 बटालियन की ओर से कोडरमा में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. बरसात से पहले जिला की नदी तालाबों की साफ सफाई की जा रही है. इस अभियान के तहत 45 बटालियन के कैडेट्स ने चाराडीह तालाब की साफ सफाई की और वहां फैली गंदगी को साफ किया. कैडेट्स ने तालाब किनारे फैले कचरे का निस्तारण भी किया.
कोडरमा में एनसीसी कैडेट्स का स्वच्छता अभियान चला. इस दौरान एनसीसी के बॉयज और गर्ल्स कैडेट ने तालाब के पानी में फैली गंदगी को भी साफ किया. बरसात का मौसम आने वाला है. ऐसे में नदी तालाबों के किनारे फैला कचरा बारिश के पानी में फिर से नदी तालाब में ही समाहित हो जाएंगे. इसी को लेकर एनसीसी की ओर से शहर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. जिसमें कैडेट्स द्वारा नदी तालाबों की साफ सफाई की जा रही है.
सफाई कर रहे कैडेट्स ने बताया कि नदी तालाब की किनारे काफी गंदगी फैली है और यहां भी तालाब की सीढ़ियों पर कचरा जमा है. जिसे वो लोग हटाकर इस पूरे परिसर को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं. एनसीसी कैडेट्स का मानना है कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि स्वच्छता के कारण बीमारियों से दूर रहा जा सकता है. साफ सफाई के साथ कैडेट्स ने आम लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस परिसर का लोग इस्तेमाल करते हैं, वहां कचरा ना फैलाएं क्योंकि इससे उनको भी तकलीफ होगी और साफ सफाई रहने से दूसरे लोगों को स्वच्छ परिसर और वातारण का लाभ मिल सकेगा.