कोडरमा: जिला में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर कोडरमा में व्यापक तैयारी की जा रही है. इस मौके पर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी.
10 फरवरी को जो बच्चे दवा खाने से छूट जाएंगे, उन्हें 17 फरवरी को मॉक अप दिवस के दिन दवा खिलाई जाएगी. इस बार स्वास्थ विभाग की ओर से नव दंपति की वैसी महिलाएं जो न तो गर्भ धारण किए हुए हो, या फिर जो महिलाएं स्तनपान नहीं कराती हो, उन महिलाओं को भी क्रीमी रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
कोडरमा जिले में 2 लाख 90 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. सिविल सर्जन डॉ पार्वती नाग ने बताया कि सभी स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा उपलब्ध करा दी गई है, जो बच्चे 10 तारीख को दवा नहीं खा सकेंगे उन्हें 17 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- कोडरमा: जल संचय को लेकर कार्यशाला का आयोजन, भूमिगत जल को बचाने की दी ट्रेनिंग
वहीं एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने बताया कि खास करके स्कूली बच्चे स्कूल के बाहर खुले में मिलने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें, साथ ही कृमि से बचने के लिए जरूरी उपाय भी करें. डब्लूएचओ के आंकड़ों के अनुसार 55 प्रतिशत बच्चे क्रीमी से ग्रसित हैं.