रांची: झारखंड में नए साल के स्वागत के अवसर पर लोग करोड़ों की शराब गटक जाते हैं. अन्य वर्ष की तरह इस बार भी लोगों ने नए वर्ष के स्वागत में 31 दिसंबर को देर रात तक जमकर पार्टी की. राजधानी रांची के होटल से लेकर क्लब में भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान इस बार उम्मीद से अधिक शराब की बिक्री होने की सूचना है. जैसा कि शराब व्यवसायी पहले से संभावना जता रहे थे कि इस बार पिछले साल की तुलना में अच्छी बिक्री होगी वो सही निकली.
लगभग 60 करोड़ की शराब बिक्री का अनुमान
झारखंड शराब व्यापारी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध जायसवाल की माने तो अकेले 5.50 करोड़ की शराब रांची में बिक्री हुई है. इसी तरह से पूरे राज्यभर में 60 करोड़ की शराब बिक्री का अनुमान है. हालांकि अंतिम आंकड़ा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग द्वारा कल यानी 2 जनवरी तक जारी किया जाएगा, तब स्पष्ट रूप से तस्वीर साफ हो पाएगी. मगर इतना तो साफ है कि पिछले साल 31 दिसंबर 2023 की तुलना में करीब डेढ़ से दोगुना शराब की बिक्री हुई है.
बिहार से सटे जिलों में खूब बिकी शराब
बिहार में शराबबंदी का लाभ झारखंड को हमेशा से मिलता रहा है. इस बार भी नए वर्ष के अवसर पर बिहार से सटे जिले खासकर कोडरमा, पलामू, देवघर, पाकुड़ आदि जिलों में 31 दिसंबर को जमकर शराब की बिक्री हुई है. सुबोध जायसवाल की मानें तो नए साल को लेकर पिकनिक मनाने और इंजॉय करने लोग बिहार से सटे झारखंड के कई जिलों में आते हैं. इस दौरान झारखंड में शराब की बिक्री भी बढ़ जाती है.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर 2023 को पूरे राज्य भर में 32 करोड़, 21 लाख, 88 हजार, 871 रुपये की बिक्री हुई थी. इसमें अकेले पलामू जिले में 3 करोड़, 46 लाख, 62 हजार, 515 रुपए की शराब बिक्री हुई थी.
पिछले साल सबसे ज्यादा रांची के लोगों ने नए साल के स्वागत के वक्त यानी 31 दिसंबर 2023 को साल 2024 के स्वागत के दिए 4 करोड़, 43 लाख, 17 हजार, 191 रुपये की शराब गटक गए थे. इस तरह से अनुमान लगाया जा सकता है कि उससे ज्यादा यानी 2023 के 31 दिसंबर की तुलना में 2024 के 31 दिसंबर के दिन लगभग डेढ़ से दो गुणा अधिक शराब की बिक्री पूरे राज्य भर में हुई है.
ये भी पढ़ें-