कोडरमा: कृषि कानून पर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बीच भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कृषि कानून को किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी बताया है. कोडरमा में इस बाबत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कृषि कानून से किसानों को अपनी उपज को बेचने की पूरी आजादी होगी और इसका लाभ बिचौलियों को मिलने के बजाय सीधे-सीधे किसानों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-देवघर: संदेहास्पद स्थिति में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
आला अधिकारियों को किया जाए निलंबित
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने यूपी के हाथरस में हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियों की कोई जात नहीं होती और उसकी सुरक्षा सबका धर्म है. उन्होंने कहा कि हाथरस में हुए घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और वहां के डीएम, एसपी समेत आला अधिकारियों को निलंबित कर बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी.