कोडरमा: कोडरमा में कलियुगी बेटे ने मां का कत्ल कर डाला. घटना सतगावां के शिवपुर की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घरेलू कलह में मोहम्मद मिजान मियां ने अपनी मां रफत जहां की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सतगावां थाना पुलिस को दी. सूचना पाने के बाद सतगावां थाना प्रभारी उत्तम वैद्य दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आरोपी पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक के पुत्र का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और अक्सर थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर मां और बेटे में झगड़ा होता रहता था और आज विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया.