ETV Bharat / state

कोडरमा: नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - News of suicide in Koderma

कोडरमा में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

फांसी
फांसी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:13 AM IST

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड माइकानेट के पास एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतका के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. मृतका के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनके ससुर का 2 दिन पहले निधन हो गया था, जिसे लेकर वे और उनकी पत्नी मिट्टी देने के रस्म को पूरा करने ससुराल गए हुए थे.

यह भी पढ़ेंः रांचीः कार्बाइन के साथ अपराधी गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने की थी योजना

इधर मृतका की मौसेरी बहन ने मृतका के कमरे को अंदर से बंद पाया और काफी आवाज देने के बाद भी जब भीतर से कोई जवाब नहीं तो उन्हें शक हुआ जिसके बाद उसने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी जिसके बाद उसके परिजन घर पहुंचे और घर का बाद दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी दुपट्टे के सहारे फंदे से झूल रही हैं.

मृतका के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि सुबह तक घर में सब कुछ सामान्य था. वही बेटी के द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से सभी हतप्रभ है.

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची तिलैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा है. पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड माइकानेट के पास एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतका के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. मृतका के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनके ससुर का 2 दिन पहले निधन हो गया था, जिसे लेकर वे और उनकी पत्नी मिट्टी देने के रस्म को पूरा करने ससुराल गए हुए थे.

यह भी पढ़ेंः रांचीः कार्बाइन के साथ अपराधी गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने की थी योजना

इधर मृतका की मौसेरी बहन ने मृतका के कमरे को अंदर से बंद पाया और काफी आवाज देने के बाद भी जब भीतर से कोई जवाब नहीं तो उन्हें शक हुआ जिसके बाद उसने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी जिसके बाद उसके परिजन घर पहुंचे और घर का बाद दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी दुपट्टे के सहारे फंदे से झूल रही हैं.

मृतका के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि सुबह तक घर में सब कुछ सामान्य था. वही बेटी के द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से सभी हतप्रभ है.

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची तिलैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा है. पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.