ETV Bharat / state

Suicide In Koderma: कोडरमा में विवाहिता ने की आत्महत्या, सास से कहासुनी के बाद गुस्से में महिला ने उठाया कदम - Married Woman Commits Suicide In Koderma

घर में आपसी विवाद होने के बाद कोडरमा के मरकच्चो इलाके में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सास से विवाद होने के बाद महिला ने यह कदम उठाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2023/jh-kod-01-aatmhatya-photo-script-jh10009_10022023182017_1002f_1676033417_574.jpg
Woman Committed Suicide By Hanging In Koderma
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:10 PM IST

कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्तिथ बिंडा में एक विवाहित ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान प्रीति कुमारी (24) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सास-बहू में अक्सर विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी खाना बनाने को लेकर सास-बहू में कुछ कहासुनी हुई थी. इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रीति कुमारी ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढे़ं-Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बरामद, 11 जनवरी को डूबने से हुई थी मौत

जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटीः इधर, पड़ोस की एक महिला ने अपने घर से मृतका प्रीति कुमारी की खिड़की में झांक कर देखा तो शव देखा. इसके बाद शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मृतका के घर पर इकट्ठा हो गए. वहीं महिला की आत्महत्या करने की सूचना घरवालों और पड़ोस के लोगों ने मरकच्चो पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मरकच्चो पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है.

मृतका का पति मुंबई में ऑटो चलाता हैः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका का पति मुंबई में ऑटो चलाता है. पति वर्तामान में मुंबई में ही था. वहीं मृतका प्रीति का मायका गिरिडीह जिले के मालदा स्तिथ बादीडीह है. घटना के बाद पुलिस ने मायका पक्ष के लोगों को भी घटना की सूचान दे दी है. वहीं जानकारी मिलते ही पति भी मुंबई से कोडरमा के लिए चल दिया है.

मामूली बात पर सास से झगड़ा होने के बाद महिला ने की खुदकुशीः मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतका प्रीति कुमारी अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ ससुराल में ही सास-ससुर के साथ रहती थी, लेकिन हमेशा सास और बहू में छोटी-छोटी बात में कहासुनी होती रहती थी. शुक्रवार को भी खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ और इसी विवाद में बहू ने घर में आत्महत्या कर ली.

कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्तिथ बिंडा में एक विवाहित ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान प्रीति कुमारी (24) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सास-बहू में अक्सर विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी खाना बनाने को लेकर सास-बहू में कुछ कहासुनी हुई थी. इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रीति कुमारी ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढे़ं-Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बरामद, 11 जनवरी को डूबने से हुई थी मौत

जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटीः इधर, पड़ोस की एक महिला ने अपने घर से मृतका प्रीति कुमारी की खिड़की में झांक कर देखा तो शव देखा. इसके बाद शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मृतका के घर पर इकट्ठा हो गए. वहीं महिला की आत्महत्या करने की सूचना घरवालों और पड़ोस के लोगों ने मरकच्चो पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मरकच्चो पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है.

मृतका का पति मुंबई में ऑटो चलाता हैः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका का पति मुंबई में ऑटो चलाता है. पति वर्तामान में मुंबई में ही था. वहीं मृतका प्रीति का मायका गिरिडीह जिले के मालदा स्तिथ बादीडीह है. घटना के बाद पुलिस ने मायका पक्ष के लोगों को भी घटना की सूचान दे दी है. वहीं जानकारी मिलते ही पति भी मुंबई से कोडरमा के लिए चल दिया है.

मामूली बात पर सास से झगड़ा होने के बाद महिला ने की खुदकुशीः मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतका प्रीति कुमारी अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ ससुराल में ही सास-ससुर के साथ रहती थी, लेकिन हमेशा सास और बहू में छोटी-छोटी बात में कहासुनी होती रहती थी. शुक्रवार को भी खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ और इसी विवाद में बहू ने घर में आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.