कोडरमा: सतगावां प्रखंड के ग्राम पोखरडीहा में आपसी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए. घायल अवस्था में सभी सतगावां थाना पहुंचे. इसके बाद सतगावां पुलिस ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया. बाद में गंभीर रूप से घायलों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने कोडरमा रेफर कर दिया.
ये भी पढ़े- लोहरदगा में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या
मारपीट में हुए कई घायल
घटना को लेकर प्रथम पक्ष के मुकेश राम और द्वितीय पक्ष के सुनील राम ने सतगावां थाने में आवेदन दिया है. वहीं घायलों में प्रथम पक्ष से शिबू राजवंशी, सीताराम राजवंशी , प्रमोद राम, तिलेश्वरी देवी, लीला देवी, राजेश राम, अर्जुन राम, नेहा कुमारी और दूसरे पक्ष से सुनील राम, मुकेश राम, भूषण राम घायल हुए हैं.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
प्रथम पक्ष के शिबू राजवंशी ने बताया कि सुनील राम ने हमें बिरादरी से अलग कर दिया था और हर बात अपनी मनवाना चाहता था, बात नहीं मानने पर उनके और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की गई. वहीं दूसरे पक्ष के सुनील राम ने बताया कि शादी के भोज में शरीक होने वह जा रहे थे, उसी वक्त शिबू राजवंशी और उनके लोगों ने हमसे गाली गलौज की. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. पूरे मामले पर सतगावां थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी को जेल भेज दिया गया है.