कोडरमा: आरपीएफ कोडरमा ने धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से 300 ML की 35 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ की यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी का हाल, स्कूल बैग में ढो रहे हैं स्मगलिंग वाली शराब
जानकारी के अनुसार जैसे ही धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रूकी. आरपीएफ जवानों को संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति दिखा, उसके पास काले रंग का बैग था. जब आरपीएफ जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 300 ML अंग्रेजी शराब की 35 बोतल मिलीं. इस पर आरपीएफ टीम ने शराब तस्कर आरपीएफ थाने ले आई. गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मनीष मंडल बताया है. आरोपी बिहार के नवादा का रहने वाला है.
शराब तस्करी के पकड़े गए आरोपी ने आरपीएफ को बताया कि वह झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी करता है. बिहार में वह इन शराब की बोतलों को महंगे दामों में बेचा करता है. आरपीएफ ने शराब तस्कर और उससे बरामद शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से ही झारखंड से बिहार शराब की तस्करी की जा रही है.