ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: क्यों कटा उमाशंकर अकेला का टिकट और जयराम से किसे है खतरा, जानिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की जुबानी - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

उमाशंकर अकेला के आरोप और टिकट बंटवारे के बाद संगठन के अंदर उपजे हालात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बयान दिया है.

Keshav Mahto Kamlesh
ग्राफिक्स इमेज (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 2:39 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जितना महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए है उतना ही महत्वपूर्ण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के लिए भी है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से राजेश ठाकुर को हटाकर ओबीसी समाज से आने वाले कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. कांग्रेस नेतृत्व के इस फैसले को राज्य के ओबीसी वोटरों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि झारखंड में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2024 केशव महतो कमलेश के लिए "लिटमस टेस्ट" जैसा है. विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से ईटीवी भारत संवाददाता ने विशेष बातचीत की.

लिटमस टेस्ट के लिए तैयार हूं-केशव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मैं इस चुनावी लिटमस टेस्ट के लिए तैयार हूं. भले ही कुछ महीने पहले मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना हूं, लेकिन मेरी पार्टी में पहले से संगठन सशक्तिकरण अभियान चल रहा था. हम मिलजुलकर दोबारा सरकार बनाएंगें.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से ईटीवी भारत संवाददाता उपेन्द्र कुमार की एक्सक्लूसिव बातचीत. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिर्फ अधिक सीटें लेना प्राथमिकता नहीं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम कहते थे कि 2019 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा हम अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जब सहयोगी दलों के साथ टेबुल पर बैठते हैं तो सीटों का मुद्दा नहीं रह जाता है, बल्कि चुनाव जीतना और सरकार बनाना ही प्राथमिकता रह जाती है. इसलिए हमने गठबंधन बनाया है.

बिश्रामपुर, छतरपुर में कांग्रेस -राजद के बीच फ्रेंडली फाइट और धनवार में सीपीआई माले और झामुमो के बीच फ्रेंडली फाइट की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां सहयोगी दलों के उम्मीदवार भी बहुत मजबूत होते हैं वहां कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है, लेकिन समय आने पर सब ठीक हो जाएगा.

सरकार बनने पर सबको मिलेगा सम्मान

क्या टिकट बंटवारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस नारे को जगह मिली जिसमें वह हमेशा कहते हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी तय होगी? इस सवाल के जवाब में केशव महतो कमलेश कहते हैं कि गठबंधन की राजनीति में बहुत सारे लोगों को चुनावी राजनीति में टिकट देकर समावेशित नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह जरूर होगा कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर बोर्ड, निगम, आयोग और पार्टी संगठन में उनकी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

जयराम महतो के पक्ष में हर समाज के लोग

राज्य के विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(जेएलकेएम) और उसके मुखिया जयराम महतो फैक्टर का क्या असर चुनाव पर दिखेगा. इस सवाल के जवाब में केशव महतो कमलेश कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जयराम महतो फैक्टर का असर सिर्फ महतो समाज पर है या कांग्रेस पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने माना कि जिन मुद्दों को लेकर जयराम महतो राजनीति कर रहे हैं,अलग-अलग समाज और पार्टी के लोग उनसे जुड़े हैं. केशव महतो कमलेश ने दावा किया कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ओबीसी समाज का कांग्रेस के प्रति आकर्षण बढ़ा है.

टिकट कटने पर उमाशंकर बौखलाहट में

बरही ने निवर्तमान कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिए जाने पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस में प्रक्रिया के तहत टिकट दिया जाता है. उमाशंकर अकेला की थर्ड पार्टी सर्वे रिपोर्ट बेहद खराब थी. इसलिए उनका टिकट कटा. केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज उमाशंकर अकेला भले ही अनर्गल आरोप लगा रहे हो, लेकिन उनसे पूछना चाहिए कि जब वह भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए थे तब क्या उनको पैसा देना पड़ा था. दरअसल बौखलाहट में वह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

हमारी कोशिश है कि कांग्रेस की सीटें बढ़े-केशव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट होकर बहुत गंभीरता से विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उनकी कोशिश है कि सीटें बढ़े और हम अच्छा रिजल्ट लाकर फिर एक बार जनकल्याणकारी सरकार राज्य में बनाएं.

ये भी पढ़ें-

जमुआ के जेएमएम प्रत्याशी केदार ने अपने क्षेत्र में सब कुछ बेहतर होने का किया दावा, पूछा- बाबूलाल के धनवार में क्या है सुविधा

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा से नाराज होकर निर्दलीय लड़ रहे हर्ष अजमेरा, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी से खास बातचीत, बांग्लादेशी घुसपैठ पर कही बड़ी बात!

Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जितना महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए है उतना ही महत्वपूर्ण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के लिए भी है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से राजेश ठाकुर को हटाकर ओबीसी समाज से आने वाले कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. कांग्रेस नेतृत्व के इस फैसले को राज्य के ओबीसी वोटरों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि झारखंड में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2024 केशव महतो कमलेश के लिए "लिटमस टेस्ट" जैसा है. विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से ईटीवी भारत संवाददाता ने विशेष बातचीत की.

लिटमस टेस्ट के लिए तैयार हूं-केशव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मैं इस चुनावी लिटमस टेस्ट के लिए तैयार हूं. भले ही कुछ महीने पहले मैं प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना हूं, लेकिन मेरी पार्टी में पहले से संगठन सशक्तिकरण अभियान चल रहा था. हम मिलजुलकर दोबारा सरकार बनाएंगें.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से ईटीवी भारत संवाददाता उपेन्द्र कुमार की एक्सक्लूसिव बातचीत. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिर्फ अधिक सीटें लेना प्राथमिकता नहीं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम कहते थे कि 2019 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा हम अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जब सहयोगी दलों के साथ टेबुल पर बैठते हैं तो सीटों का मुद्दा नहीं रह जाता है, बल्कि चुनाव जीतना और सरकार बनाना ही प्राथमिकता रह जाती है. इसलिए हमने गठबंधन बनाया है.

बिश्रामपुर, छतरपुर में कांग्रेस -राजद के बीच फ्रेंडली फाइट और धनवार में सीपीआई माले और झामुमो के बीच फ्रेंडली फाइट की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां सहयोगी दलों के उम्मीदवार भी बहुत मजबूत होते हैं वहां कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है, लेकिन समय आने पर सब ठीक हो जाएगा.

सरकार बनने पर सबको मिलेगा सम्मान

क्या टिकट बंटवारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस नारे को जगह मिली जिसमें वह हमेशा कहते हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी हिस्सेदारी तय होगी? इस सवाल के जवाब में केशव महतो कमलेश कहते हैं कि गठबंधन की राजनीति में बहुत सारे लोगों को चुनावी राजनीति में टिकट देकर समावेशित नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह जरूर होगा कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर बोर्ड, निगम, आयोग और पार्टी संगठन में उनकी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

जयराम महतो के पक्ष में हर समाज के लोग

राज्य के विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(जेएलकेएम) और उसके मुखिया जयराम महतो फैक्टर का क्या असर चुनाव पर दिखेगा. इस सवाल के जवाब में केशव महतो कमलेश कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जयराम महतो फैक्टर का असर सिर्फ महतो समाज पर है या कांग्रेस पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने माना कि जिन मुद्दों को लेकर जयराम महतो राजनीति कर रहे हैं,अलग-अलग समाज और पार्टी के लोग उनसे जुड़े हैं. केशव महतो कमलेश ने दावा किया कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ओबीसी समाज का कांग्रेस के प्रति आकर्षण बढ़ा है.

टिकट कटने पर उमाशंकर बौखलाहट में

बरही ने निवर्तमान कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिए जाने पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस में प्रक्रिया के तहत टिकट दिया जाता है. उमाशंकर अकेला की थर्ड पार्टी सर्वे रिपोर्ट बेहद खराब थी. इसलिए उनका टिकट कटा. केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज उमाशंकर अकेला भले ही अनर्गल आरोप लगा रहे हो, लेकिन उनसे पूछना चाहिए कि जब वह भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए थे तब क्या उनको पैसा देना पड़ा था. दरअसल बौखलाहट में वह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

हमारी कोशिश है कि कांग्रेस की सीटें बढ़े-केशव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट होकर बहुत गंभीरता से विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उनकी कोशिश है कि सीटें बढ़े और हम अच्छा रिजल्ट लाकर फिर एक बार जनकल्याणकारी सरकार राज्य में बनाएं.

ये भी पढ़ें-

जमुआ के जेएमएम प्रत्याशी केदार ने अपने क्षेत्र में सब कुछ बेहतर होने का किया दावा, पूछा- बाबूलाल के धनवार में क्या है सुविधा

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा से नाराज होकर निर्दलीय लड़ रहे हर्ष अजमेरा, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी से खास बातचीत, बांग्लादेशी घुसपैठ पर कही बड़ी बात!

Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.