कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 से अंग्रेजी शराब जब्त कर एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम अभिमन्यु कुमार है. बताया जा रहा है वह गया के वजीरगंज का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान तस्कर ने खुद अना जुर्म कबूला है. मामले में उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला के उत्पाद विभाग (Excise Department Koderma) को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड-बिहार का कुख्यात शराब माफिया संजय यादव गिरफ्तार, कई थानों दर्ज हैं 42 मामले
मामले की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि आरपीएफ जवानों की ओर से कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 4 पर स्थित न्यू फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को सफेद रंग के झोला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. जिसे जब टीम ने चेक किया तो उसके झोला से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब को लेकर जब आरपीएफ जवानों ने गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह झारखंड से शराब खरीद कर बिहार ले जाता है और वहां इसी शराब को वह महंगे दामों में बेचा करता है.