ETV Bharat / state

कोडरमा में आस्था के नाम पर ठगी: मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर उतरवाए जेवर, फिर लेकर हुए फरार - कोडरमा पुलिस

कोडरमा में आस्था के नाम पर ठगी का सिससिला जारी है. जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में ठगी का एक और मामला सामने आया है. जहां एक महिला से देवी दर्शन के नाम पर ठगी कर ली गई. इससे पहले भी जिले में ऐसी ही ठगी हुई थी.

1
1
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 1:57 PM IST

कोडरमा: जिले में एक बार फिर से ठग सक्रिय हुए हैं. यह ठग आस्था के नाम पर ठगी कर (Fraud In Sake Of Faith) रहे हैं. ऐसा ही एक ठगी का मामला तिलैया थाना क्षेत्र (Thug In Tilaiya Police Thana Area) में आया है. जहां महिला से मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर ठगी कर ली. महिला की कान की बाली और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए. घटना तिलैया मुख्य बाजार के भगवती मार्केट के समीप की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महिला के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली है.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा पुलिस ने किया इंटरस्टेट ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार, नोट बदलने के नाम पर लोगों से करता था ठगी

पीड़ित महिला निर्मला देवी सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी. उसी दौरान उन्हें एक अनजान शख्स मिला और उनके परिवार से जुड़ी कुछ समस्याओं के बारे में बताया. अनजान शख्स के द्वारा बताई गई समस्याएं महिला को सटीक लगी और उन्हें उस शख्स पर भरोसा हो गया. इसी बात का फायदा उठाते हुए ठग ने उसके घर में हो रही समस्या के समाधान के लिए मां लक्ष्मी के दर्शन कराने की बात कही.

ठग ने महिला से कहा कि मां लक्ष्मी के दर्शन तभी संभव है, जब शरीर पर कोई भी कीमती गहने ना हो और पहने हुए गहने को उतारने को कहा. ठग की बात मानकर महिला ने अपने मंगलसूत्र और कान की बाली को सब्जी के थैले में डालकर मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए आगे बढ़ी और वह जैसे ही पांच कदम आगे बढ़ी ठग सब्जी वाला थैला लेकर फरार हो गया. इससे पहले भी 25 फरवरी को इसी तिलैया बाजार से ठगों ने एक महिला के साथ ठीक इसी तरह ठगी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं, ताकि ठगी करने वालों की पहचान की जा सके.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले में एक बार फिर से ठग सक्रिय हुए हैं. यह ठग आस्था के नाम पर ठगी कर (Fraud In Sake Of Faith) रहे हैं. ऐसा ही एक ठगी का मामला तिलैया थाना क्षेत्र (Thug In Tilaiya Police Thana Area) में आया है. जहां महिला से मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर ठगी कर ली. महिला की कान की बाली और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए. घटना तिलैया मुख्य बाजार के भगवती मार्केट के समीप की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महिला के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली है.

इसे भी पढ़ें: कोडरमा पुलिस ने किया इंटरस्टेट ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार, नोट बदलने के नाम पर लोगों से करता था ठगी

पीड़ित महिला निर्मला देवी सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी. उसी दौरान उन्हें एक अनजान शख्स मिला और उनके परिवार से जुड़ी कुछ समस्याओं के बारे में बताया. अनजान शख्स के द्वारा बताई गई समस्याएं महिला को सटीक लगी और उन्हें उस शख्स पर भरोसा हो गया. इसी बात का फायदा उठाते हुए ठग ने उसके घर में हो रही समस्या के समाधान के लिए मां लक्ष्मी के दर्शन कराने की बात कही.

ठग ने महिला से कहा कि मां लक्ष्मी के दर्शन तभी संभव है, जब शरीर पर कोई भी कीमती गहने ना हो और पहने हुए गहने को उतारने को कहा. ठग की बात मानकर महिला ने अपने मंगलसूत्र और कान की बाली को सब्जी के थैले में डालकर मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए आगे बढ़ी और वह जैसे ही पांच कदम आगे बढ़ी ठग सब्जी वाला थैला लेकर फरार हो गया. इससे पहले भी 25 फरवरी को इसी तिलैया बाजार से ठगों ने एक महिला के साथ ठीक इसी तरह ठगी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं, ताकि ठगी करने वालों की पहचान की जा सके.

देखें पूरी खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.