ETV Bharat / state

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के यूनिट में आई तकनीकी खराबी, पांच जिलों में बिजली संकट गहराया - कोडरमा थर्मल पावर प्लांट

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण पांच जिलों की बिजली प्रभावित हुई है. इसमें हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो शामिल हैं.

Koderma THermal Power Plant
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट
author img

By

Published : May 23, 2023, 1:00 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: थर्मल पावर प्लांट के एक यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण कोडरमा समेत डीवीसी के कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है. कोडरमा समेत हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो जिलों में 10 से 12 घंटे की लोड सेटिंग की जा रही है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500- 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. फिलहाल प्लांट के एक यूनिट से ही 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Good News For Koderma: 10 मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू, 800 मेगावाट के दो यूनिट के लिए ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी

कोडरमा के पावर प्लांट में गड़बड़ी के कारण राज्य के कई जिलों में बिजली संकट गहराने लगा है. डीवीसी के तकनीकी अधिकारी और कर्मी प्लांट के एक यूनिट के बॉयलर के ट्यूब में हुए लिकेज को ठीक करने में जुटे हुए हैं. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक तकनीकी खराबी को ठीक कर ली जाएगी और बिजली उत्पादन सामान्य होने की संभावना है.

गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या बढ़ जाती है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. झारखंड की बात करे तो यहां का पारा हाई है. जमशेदपुर और गोड्डा जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. कमोबेश स्थिति बोकरो, गिरिडीह रामगढ़, कोडरमा और हजारीबाग की भी है. ऐसे में बिजली रानी की आंख मिचौली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से पांच जिलों में बिजली की आपूर्ति होती है. आपूर्ति सुचारू नहीं होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित होती है. इस प्रचंड गर्मी में लोग अपने घरों में ही रहना पंसद कर रहे है. ऐसे में बिजली के नहीं होने से परेशानी दोगुनी हो जाती है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: थर्मल पावर प्लांट के एक यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण कोडरमा समेत डीवीसी के कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है. कोडरमा समेत हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो जिलों में 10 से 12 घंटे की लोड सेटिंग की जा रही है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500- 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. फिलहाल प्लांट के एक यूनिट से ही 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Good News For Koderma: 10 मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू, 800 मेगावाट के दो यूनिट के लिए ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी

कोडरमा के पावर प्लांट में गड़बड़ी के कारण राज्य के कई जिलों में बिजली संकट गहराने लगा है. डीवीसी के तकनीकी अधिकारी और कर्मी प्लांट के एक यूनिट के बॉयलर के ट्यूब में हुए लिकेज को ठीक करने में जुटे हुए हैं. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक तकनीकी खराबी को ठीक कर ली जाएगी और बिजली उत्पादन सामान्य होने की संभावना है.

गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या बढ़ जाती है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. झारखंड की बात करे तो यहां का पारा हाई है. जमशेदपुर और गोड्डा जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. कमोबेश स्थिति बोकरो, गिरिडीह रामगढ़, कोडरमा और हजारीबाग की भी है. ऐसे में बिजली रानी की आंख मिचौली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से पांच जिलों में बिजली की आपूर्ति होती है. आपूर्ति सुचारू नहीं होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित होती है. इस प्रचंड गर्मी में लोग अपने घरों में ही रहना पंसद कर रहे है. ऐसे में बिजली के नहीं होने से परेशानी दोगुनी हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.