कोडरमा: थर्मल पावर प्लांट के एक यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण कोडरमा समेत डीवीसी के कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है. कोडरमा समेत हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो जिलों में 10 से 12 घंटे की लोड सेटिंग की जा रही है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट से 500- 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. फिलहाल प्लांट के एक यूनिट से ही 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
कोडरमा के पावर प्लांट में गड़बड़ी के कारण राज्य के कई जिलों में बिजली संकट गहराने लगा है. डीवीसी के तकनीकी अधिकारी और कर्मी प्लांट के एक यूनिट के बॉयलर के ट्यूब में हुए लिकेज को ठीक करने में जुटे हुए हैं. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के परियोजना प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक तकनीकी खराबी को ठीक कर ली जाएगी और बिजली उत्पादन सामान्य होने की संभावना है.
गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या बढ़ जाती है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. झारखंड की बात करे तो यहां का पारा हाई है. जमशेदपुर और गोड्डा जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. कमोबेश स्थिति बोकरो, गिरिडीह रामगढ़, कोडरमा और हजारीबाग की भी है. ऐसे में बिजली रानी की आंख मिचौली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से पांच जिलों में बिजली की आपूर्ति होती है. आपूर्ति सुचारू नहीं होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित होती है. इस प्रचंड गर्मी में लोग अपने घरों में ही रहना पंसद कर रहे है. ऐसे में बिजली के नहीं होने से परेशानी दोगुनी हो जाती है.