ETV Bharat / state

Koderma Road Accident: रांची-पटना मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन और कन्टेनर में आमने-सामने की टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत, 12 से अधिक घायल - कोडरमा सड़क दुर्घटना

कोडरमा के रांची पटना मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 12 से अधिक पुलसकर्मी घायल हो गए. जबकि एक की मौत हो गई.

Road Accident in Patna Ranchi Main Road
रांची-पटना मुख्य मार्ग के गौरी पुल के पास सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:43 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर में सोमवार (24 अप्रैल) को सीधी भिड़ंत हो गई. इस घटना में पुलिस वाहन में सवार 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां कुछ की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: तिलैया पुलिस ने स्कार्पियों चोरी के मामले का किया खुलासा, चोर को वैशाली से किया गिरफ्तार, वाहन बरामद

ईद की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे: घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि चंदवारा स्तिथ पुलिस लाइन से कुछ पुलिसकर्मी ईद की ड्यूटी करने तिलैया डैम गए हुए थे. सोमवार को वे अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस पुलिस लाइन चंदवारा लौट रहे थे. इसी दौरान घटना घटी. रांची-पटना मुख्य मार्ग के गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इधर घटना के बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया.

एनएच पर लगी जाम: इधर घटना के बाद एनएच पर जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गई. जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा. टक्कर इतना भयंकर था कि कन्टेनर का ड्राइवर कन्टेनर में ही फंसा रह गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन और कन्टेनर को सड़क से हटाया जा रहा है. हालांकि घटना कैसे घटी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इधर रिम्स रेफर हुए एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर में सोमवार (24 अप्रैल) को सीधी भिड़ंत हो गई. इस घटना में पुलिस वाहन में सवार 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां कुछ की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: तिलैया पुलिस ने स्कार्पियों चोरी के मामले का किया खुलासा, चोर को वैशाली से किया गिरफ्तार, वाहन बरामद

ईद की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे: घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि चंदवारा स्तिथ पुलिस लाइन से कुछ पुलिसकर्मी ईद की ड्यूटी करने तिलैया डैम गए हुए थे. सोमवार को वे अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस पुलिस लाइन चंदवारा लौट रहे थे. इसी दौरान घटना घटी. रांची-पटना मुख्य मार्ग के गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इधर घटना के बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया.

एनएच पर लगी जाम: इधर घटना के बाद एनएच पर जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गई. जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा. टक्कर इतना भयंकर था कि कन्टेनर का ड्राइवर कन्टेनर में ही फंसा रह गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन और कन्टेनर को सड़क से हटाया जा रहा है. हालांकि घटना कैसे घटी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इधर रिम्स रेफर हुए एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.