ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधी दबोचे, नगद समेत कई सामान बरामद - कोडरमा पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया

कोडरमा पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से कई सामान भी बरामद किए हैं.

Koderma police arrested two cyber criminals from Jamtara
कोडरमा पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 11:05 PM IST

कोडरमा: जिला पुलिस ने दो साइबर ठगों को दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी का नाम हजरुल अंसारी और मनोरंजन दास है. दोनों जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से नगद समेत कई सामान बरामद किए हैं.

नकद समेत कई सामान बरामद

5 फरवरी को कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार निवासी सुनील कुमार ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में उसने बताया था कि साइबर अपराधियों ने झांसा देकर धोखे से उसके एकाउंट से 1 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है. इसके बाद कोडरमा पुलिस कप्तान के आदेश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया और साइबर सेल की मदद से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 11,500 रुपये समेत विभिन बैंकों के आधा दर्जन पास बुक, 5 मोबाइल, चेकबुक, 5 सिमकार्ड, दर्जनों एटीएम कार्ड, फिंगर प्रिंट सेंसर मशीन, बायोमैट्रिक मशीन, पैसे के लेनदेन से संबंधित एक रजिस्टर, वोटर कार्ड और कई आधार कार्ड बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-CM के काफिले पर हमला और कृषि कानून के विरोध में महारैली, लोगों में दिखा आक्रोश

फिलहाल कोडरमा पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस अपराधियों से पता कर रही है कि उसके इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

कोडरमा: जिला पुलिस ने दो साइबर ठगों को दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी का नाम हजरुल अंसारी और मनोरंजन दास है. दोनों जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से नगद समेत कई सामान बरामद किए हैं.

नकद समेत कई सामान बरामद

5 फरवरी को कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार निवासी सुनील कुमार ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में उसने बताया था कि साइबर अपराधियों ने झांसा देकर धोखे से उसके एकाउंट से 1 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है. इसके बाद कोडरमा पुलिस कप्तान के आदेश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया और साइबर सेल की मदद से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 11,500 रुपये समेत विभिन बैंकों के आधा दर्जन पास बुक, 5 मोबाइल, चेकबुक, 5 सिमकार्ड, दर्जनों एटीएम कार्ड, फिंगर प्रिंट सेंसर मशीन, बायोमैट्रिक मशीन, पैसे के लेनदेन से संबंधित एक रजिस्टर, वोटर कार्ड और कई आधार कार्ड बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-CM के काफिले पर हमला और कृषि कानून के विरोध में महारैली, लोगों में दिखा आक्रोश

फिलहाल कोडरमा पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस अपराधियों से पता कर रही है कि उसके इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.