ETV Bharat / state

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से निपटने के लिए कोडरमा स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, ट्रैकिंग और टेस्टिंग पर दिया जा रहा जोर - कोविड गाइडलाइन

Koderma health department alert regarding corona. कोडरमा का स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के प्रसार को देखते हुए अलर्ट है. कोरोना से जंग लड़ने की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सदर अस्पताल कोडरमा में डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-December-2023/jh-kod-02-covid-visual-bite-jh10009_25122023120955_2512f_1703486395_378.jpg
Koderma Health Department Alert Regarding Corona
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 5:15 PM IST

कोडरमा में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार.

कोडरमा: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से निपटने के लिए कोडरमा में व्यापक तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हर तैयारी तेज कर दी गई है. ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरे प्रदेश से आने-जाने वालों के अलावा विदेश से आने वालों पर खासतौर से निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावे मास्क लगाने और समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करने की भी लोगों से अपील की जा रही है.

सदर अस्पताल में बनाया गया डेडिकेटेड कोविड वार्डः वहीं कोडरमा में ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से कार्य कर रहा है, जबकि सदर अस्पताल परिसर में अलग डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया है. कोविड वार्ड में 10 बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन और वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है. इसके अलावा सदर अस्पताल लैब में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू कर दी गई है.

लोगों से कोराना गाइडलाइन का पालन करने की अपीलः इस संबंध में कोडरमा के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन से निपटने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही राज्य मुख्यालय से मिले दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है. सीएस ने बताया कि आने वाले समय में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में भी कोविड जांच शुरू की जाएगी.

कोडरमा में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन से निपटने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार.

कोडरमा: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से निपटने के लिए कोडरमा में व्यापक तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हर तैयारी तेज कर दी गई है. ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरे प्रदेश से आने-जाने वालों के अलावा विदेश से आने वालों पर खासतौर से निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावे मास्क लगाने और समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करने की भी लोगों से अपील की जा रही है.

सदर अस्पताल में बनाया गया डेडिकेटेड कोविड वार्डः वहीं कोडरमा में ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से कार्य कर रहा है, जबकि सदर अस्पताल परिसर में अलग डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया है. कोविड वार्ड में 10 बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन और वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है. इसके अलावा सदर अस्पताल लैब में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू कर दी गई है.

लोगों से कोराना गाइडलाइन का पालन करने की अपीलः इस संबंध में कोडरमा के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन से निपटने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही राज्य मुख्यालय से मिले दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है. सीएस ने बताया कि आने वाले समय में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में भी कोविड जांच शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा डीसी द्वारा कंबल का वितरण, लोगों को दी ठंड से बचने की सलाह

कोडरमा के अंकित मोदी ने पीएम मोदी के सामने अपने नवीनतम तकनीक को किया प्रदर्शित, गेम चेंजर अवार्ड से किया गया सम्मानित

कोडरमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी, लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का किया वितरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.