कोडरमा: जिला के मशहूर चिकित्सक के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले डॉ वीरेंद्र कुमार को जयपुर में आयोजित 15 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है. डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा निर्मित 'बोल रे पथिकवा' वीडियो गाने को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह फिल्म फेस्टिवल 6 जनवरी से 10 जनवरी तक जयपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश की कई फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियो को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: धनबाद की अनीता मजूमदार का बॉलीवुड में डेब्यू, ईटीवी भारत से साझा किए संघर्ष के दिन
यूट्यूब पर हैं करोड़ों व्यूअर्स: 'बोल रे पथिकवा' आध्यात्मिक गाने की शूटिंग बनारस और विंध्याचल के घाटों के अलावा कोडरमा में की गई है और इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कोडरमा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा निर्मित उदित नारायण की आवाज में गाया गया 'आओ चले हम झुमरी तिलैया' गाने को भी सम्मान मिल चुका है.
गाने को लेकर डॉ वीरेंद्र का नजरिया: डॉ वीरेंद्र ने बताया कि 'बोल रे पथिकवा' आध्यात्मिक गाना है और इसमें जीवन के उस पहलू को दिखाया गया है, जिससे हर कोई गुजरता है. सब कुछ रहने के बावजूद न जाने किस चीज के लिए इंसान भटक रहा है, इसका फिल्मांकन इस वीडियो में किया गया है. वहीं इस वीडियो के निर्माता विपिन जाते ने बताया कि अवार्ड मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. सामाजिक समस्याओं को लेकर वे लगातार इस तरह के म्यूजिक वीडियो तैयार करने में जुटे हैं, जो आम लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ है.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सालों से काम कर रहे हैं डॉ वीरेंद्र: गौरतलब है कि मशहूर चिकित्सक के साथ-साथ डॉक्टर वीरेंद्र लगातार कोडरमा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले कई सालों से काम कर रहें हैं. डॉक्टर वीरेंद्र सामाजिक समस्याओं पर आधारित वीडियो गाने भी तैयार करते हैं और इनके द्वारा तैयार वीडियो गाना आओ चले हम झुमरी तिलैया को उदित नारायण ने गया है, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं.