ETV Bharat / state

डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल, 6 प्रखंडों में दी जा रही कंप्यूटर की मुफ्त शिक्षा - Koderma news

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से डीईजीएस कंप्यूटर सेंंटर (Koderma DEGS Computer Center ) संचालित किया जा रहा है, जहां हर आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. इस सेंटर को डिजिटल इंडिया अवार्ड के तहत गोल्ड मेडल मिला है.

Koderma DEGS Computer Center
डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Dec 24, 2022, 12:33 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमाः जिले में पिछले 1 साल से डिजिटल क्रांति को लेकर किए जा रहे प्रयास को एक नया मुकाम मिला है. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गोल्ड मेडल देने की घोषणा की हैं. बता दें कि पिछले एक साल में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (Koderma DEGS Computer Center ) से दस हजार लोगों ने मुफ्त में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त की है और यह सिलसिला अब भी जारी है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिले सम्मान पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी को बधाई दी है और कहा कि इस सम्मान को डिजिटल क्रांति के रूप में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा में फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत, इन लोगों को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

फिलहाल कोडरमा के विभिन्न प्रखंडों में 6 डीईजीएस निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं और सातवां ट्रेनिंग सेंटर जेजे कॉलेज में खुलने वाला है. इन प्रखंडों में हर उम्र के लोगों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही युवाओं को एडवांस कोर्स और कंप्यूटर टाइपिंग में भी दक्ष बनाया जा रहा है. कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेने वाले युवा कहते हैं कि जिस तरह से जिला प्रशासन द्वारा इस ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्था की गई है, वह व्यवस्था किसी निजी संस्थान में भी नहीं है.


वर्तमान युग में हर किसी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है. रुपये पैसे की लेनदेन से लेकर अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं भी अब ऑनलाइन होने लगी है. इस स्थिति में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कम्प्यूटर क्लास संचालित की जा रही है. 90 दिनों तक 7 बैच को एक घंटे का कम्प्यूटर ज्ञान हर उम्र के लोगों को दिया जा रहा है.


कोडरमा में समाहरणालय भवन के अलावे चंदवारा, मरकचो, कोडरमा, जयनगर और सतगावां प्रखंड में डीजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं, जहां निशुल्क 90 दिनों की कंप्यूटर ट्रेनिंग इच्छुक लोगों को दी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिले सम्मान के बाद सभी का उत्साह दोगुना हो गया है.

देखें पूरी खबर

कोडरमाः जिले में पिछले 1 साल से डिजिटल क्रांति को लेकर किए जा रहे प्रयास को एक नया मुकाम मिला है. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गोल्ड मेडल देने की घोषणा की हैं. बता दें कि पिछले एक साल में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (Koderma DEGS Computer Center ) से दस हजार लोगों ने मुफ्त में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त की है और यह सिलसिला अब भी जारी है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिले सम्मान पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी को बधाई दी है और कहा कि इस सम्मान को डिजिटल क्रांति के रूप में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः कोडरमा में फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत, इन लोगों को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

फिलहाल कोडरमा के विभिन्न प्रखंडों में 6 डीईजीएस निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं और सातवां ट्रेनिंग सेंटर जेजे कॉलेज में खुलने वाला है. इन प्रखंडों में हर उम्र के लोगों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही युवाओं को एडवांस कोर्स और कंप्यूटर टाइपिंग में भी दक्ष बनाया जा रहा है. कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेने वाले युवा कहते हैं कि जिस तरह से जिला प्रशासन द्वारा इस ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्था की गई है, वह व्यवस्था किसी निजी संस्थान में भी नहीं है.


वर्तमान युग में हर किसी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है. रुपये पैसे की लेनदेन से लेकर अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं भी अब ऑनलाइन होने लगी है. इस स्थिति में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कम्प्यूटर क्लास संचालित की जा रही है. 90 दिनों तक 7 बैच को एक घंटे का कम्प्यूटर ज्ञान हर उम्र के लोगों को दिया जा रहा है.


कोडरमा में समाहरणालय भवन के अलावे चंदवारा, मरकचो, कोडरमा, जयनगर और सतगावां प्रखंड में डीजीएस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं, जहां निशुल्क 90 दिनों की कंप्यूटर ट्रेनिंग इच्छुक लोगों को दी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिले सम्मान के बाद सभी का उत्साह दोगुना हो गया है.

Last Updated : Dec 24, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.