ETV Bharat / state

Koderma Cyber Fraud: साइबर ठगी का शिकार हुआ जेसीबी चालक, ओटीपी बताने के साथ ही खाते से छूमंतर हो गए 99 हजार

झारखंड में जागरुकता के बाद भी लोग साइबर ठग के झांसे में आ जा रहे हैं. कोडरमा में जेसीबी चालक के साथ 99 हजार की ठगी हो गई. ठगों ने उससे पहले खाते की जानकारी ली और फिर ओटीपी भेजा. पीड़ित ने जैसे ही ओटीपी बताया उसके खाते से रुपये गायब हो गए.

JCB driver becomes victim of cyber fraud
जेसीबी चालक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा लिए 99 हजार रुपये
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:57 PM IST

आपबीती सुनाते साइबर ठगी के शिकार हुए दिलीप कुमार पंडित

कोडरमा: लाख कोशिशों के बाद भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो ही जा रहें हैं. ताजा मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र का है. जहां साइबर ठगों ने एक जेसीबी चालक को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने जेसीबी चालक को झांसे में लेकर 99 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगी के शिकार जेसीबी चालक दिलीप कुमार पंडित ने इस बाबत चंदवारा थाना और बैंक में आवेदन देकर पैसा रिकवर करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

पीड़ित दिलीप ने क्या कहा: दिलीप कुमार पंडित ने बताया कि बैंक अधिकारी के नाम से उनके पास फोन आया था. जिसने उससे बैंक खाते की जानकारी मांगी और इस बाबत उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया. इधर जैसे ही उसने ओटीपी बताया उसके खाते से 99 हजार 300 रुपये की निकासी का मैसेज आ गया. इधर ठगी के शिकार हुए जेसीबी चालक ने मामले की जानकारी चंदवारा थाना और संबंधित बैंक को दी. पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़ित दिलीप कुमार पंडित ने बताया कि उसने कड़ी मेहनत कर ये पैसे जमा किए थे और बैंक में सुरक्षित रखे थे. जिसे साइबर ठगों ने उड़ा लिए.

जागरुकता के बाद भी हो रहे शिकार: गौरतलब है कि साइबर ठगों से बचने के लिए बैंक व पुलिस की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है. साइबर ठगों के झांसे में नहीं आने की बात कही जाती है. बावजूद इसके लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंस ही जा रहे हैं. साइबर ठग दिन-प्रतिदिन शातिर होते जा रहें हैं और ये लोग हर दिन किसी न किसी को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

आपबीती सुनाते साइबर ठगी के शिकार हुए दिलीप कुमार पंडित

कोडरमा: लाख कोशिशों के बाद भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो ही जा रहें हैं. ताजा मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र का है. जहां साइबर ठगों ने एक जेसीबी चालक को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने जेसीबी चालक को झांसे में लेकर 99 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगी के शिकार जेसीबी चालक दिलीप कुमार पंडित ने इस बाबत चंदवारा थाना और बैंक में आवेदन देकर पैसा रिकवर करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

पीड़ित दिलीप ने क्या कहा: दिलीप कुमार पंडित ने बताया कि बैंक अधिकारी के नाम से उनके पास फोन आया था. जिसने उससे बैंक खाते की जानकारी मांगी और इस बाबत उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया. इधर जैसे ही उसने ओटीपी बताया उसके खाते से 99 हजार 300 रुपये की निकासी का मैसेज आ गया. इधर ठगी के शिकार हुए जेसीबी चालक ने मामले की जानकारी चंदवारा थाना और संबंधित बैंक को दी. पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़ित दिलीप कुमार पंडित ने बताया कि उसने कड़ी मेहनत कर ये पैसे जमा किए थे और बैंक में सुरक्षित रखे थे. जिसे साइबर ठगों ने उड़ा लिए.

जागरुकता के बाद भी हो रहे शिकार: गौरतलब है कि साइबर ठगों से बचने के लिए बैंक व पुलिस की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है. साइबर ठगों के झांसे में नहीं आने की बात कही जाती है. बावजूद इसके लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंस ही जा रहे हैं. साइबर ठग दिन-प्रतिदिन शातिर होते जा रहें हैं और ये लोग हर दिन किसी न किसी को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.