ETV Bharat / state

कोडरमा: घाटे से परेशान व्यवसायी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - आर्थिक मंदी से परेशान व्यवसायी ने लगाई फांसी

कोडरमा के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि मंदी के कारण विनोद के व्यवसाय में घाटा हो रहा था. जिससे परेशान होकर विनोद ने फांसी लगा ली. विनोद सिंह सीमेंट का कारोबार करता था.

घटनास्थल पर पुलिस
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:05 PM IST

कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र निवासी और विनोद सीमेंट सेंटर के मालिक विनोद कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह विनोद कुमार सिंह का शव उनके ही घर में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

मंदी से उत्पन्न हालात पर पूरे देश में गंभीर बहस छिड़ी है. कारोबार पर आर्थिक मंदी का सीधा असर पड़ रहा है. जिसका उदाहरण जिले के झुमरीतिलैया में देखने को मिला. महात्मा गांधी मेन रोड में सीमेंट के व्यवसाय करने वाले विनोद कुमार ने व्यवसाय में हो रहे लगातार घाटे से परेशान होकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि पिछले कुछ महीनों से विनोद का सीमेंट व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था, उसे लगातार घाटा हो रहा था. इससे वह काफी परेशान चल रहा था, हालांकि इस मामले में कोई सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद नहीं किया है.

मृतक के भाई विजय सिंह का कहना है कि व्यवसायिक मंदी के कारण उनके भाई ने आत्महत्या कर ली है. पिछले कुछ दिनों से वह व्यवसाय को लेकर काफी परेशान चल रहा था. सीमेंट कंपनी से तगादे के लिए लगातार दबाव मिल रहा था. इधर, मंदी के कारण सीमेंट की खरीद-बिक्री पर भी साफ असर पड़ रहा था. इन सबों से परेशान होकर विनोद ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने ने कहा-रघुवर राज में झारखंड की ब्यूरोक्रेसी बन गई है 'यमराज'

हालांकि, आत्महत्या के कारणों का फिलहाल ठीक से पता नहीं चल पाया है. मृतक की पत्नी और बच्चे फिलहाल बैंगलुरु में हैं. घटना के वक्त विनोद घर में अकेला था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. आत्महत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र निवासी और विनोद सीमेंट सेंटर के मालिक विनोद कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह विनोद कुमार सिंह का शव उनके ही घर में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

मंदी से उत्पन्न हालात पर पूरे देश में गंभीर बहस छिड़ी है. कारोबार पर आर्थिक मंदी का सीधा असर पड़ रहा है. जिसका उदाहरण जिले के झुमरीतिलैया में देखने को मिला. महात्मा गांधी मेन रोड में सीमेंट के व्यवसाय करने वाले विनोद कुमार ने व्यवसाय में हो रहे लगातार घाटे से परेशान होकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि पिछले कुछ महीनों से विनोद का सीमेंट व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था, उसे लगातार घाटा हो रहा था. इससे वह काफी परेशान चल रहा था, हालांकि इस मामले में कोई सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद नहीं किया है.

मृतक के भाई विजय सिंह का कहना है कि व्यवसायिक मंदी के कारण उनके भाई ने आत्महत्या कर ली है. पिछले कुछ दिनों से वह व्यवसाय को लेकर काफी परेशान चल रहा था. सीमेंट कंपनी से तगादे के लिए लगातार दबाव मिल रहा था. इधर, मंदी के कारण सीमेंट की खरीद-बिक्री पर भी साफ असर पड़ रहा था. इन सबों से परेशान होकर विनोद ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने ने कहा-रघुवर राज में झारखंड की ब्यूरोक्रेसी बन गई है 'यमराज'

हालांकि, आत्महत्या के कारणों का फिलहाल ठीक से पता नहीं चल पाया है. मृतक की पत्नी और बच्चे फिलहाल बैंगलुरु में हैं. घटना के वक्त विनोद घर में अकेला था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. आत्महत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

Intro:व्यवसायिक मंदी का असर दिखने लगा है। मंदी की चपेट में आकर परेशान होकर कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में सीमेंट व्यवसाई विनोद कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि इस संबंध में सुसाइड नोट बरामद नहीं हो सका है लेकिन मृतक विनोद सिंह के भाई विजय सिंह का साफ कहना है कि व्यवसायिक मंदी के कारण उनके भाई ने आत्महत्या कर ली है। पिछले कुछ दिनों से वह व्यवसाय को लेकर परेशान था, लगातार कंपनी का दबाव था और सीमेंट की खरीद बिक्री पर भी असर पड़ा था। Body:हालांकि आत्महत्या के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं चल पा रहा है। मृतक की पत्नी और बच्चे फिलहाल बेंगलोर में है और घटना के वक्त व्यवसाई विनोद सिंह घर में अकेले थे।Conclusion:फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद है आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
बाइट :- विजय सिंह, मृतक का भाई
बाइट :- अजय सिंह, थाना प्रभारी, तिलैया थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.