कोडरमाः जिले में विधानसभा चुनाव के गिनती का काम शुरू हो चुका हैं, पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम को मतगणना केंद्र में पहुंचाया जा चुका है. वहीं मतगणना केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गजट के ले जाने पर पूरी मनाही है.
मतगणना केंद्र में प्रत्याशी भी पहुंचने लगे हैं. वही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. मतगणना केंद्र में पहुंची भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मतगणना केंद्र में पहुंची भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोडरमा की जनता ने उसे अपना आशीर्वाद दिया है. नीरा यादव ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है और झारखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है.