कोडरमा: मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को कोडरमा के महावीर उद्यान में पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति मनाई.
अपने परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने अलग-अलग रंग-बिरंगे पतंगों को उड़ा कर एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा भी की. पतंगबाजी कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने का अपना ही महत्व होता है, साथ ही इस दिन की हवा भी पतंगबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है.
इसे भी पढ़ें:- CAA के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया गया जागरुक
पतंगबाजी में पहुंचे लोगों ने कहा कि आसमान में अपने रंग-बिरंगे पतंगों को देखकर उन्हें खुशी की अनुभूति होती है. आज वे अपने पूरे परिवार के साथ पतंगबाजी कर मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं.