कोडरमा: शहर के जेजे कॉलेज में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग की 6 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें जेजे कॉलेज के पुरुष और महिला वर्ग की टीम, हजारीबाग का केवी विमेंस कॉलेज, गिरिडीह का आरकेएस कॉलेज की टीमें शामिल है. इस प्रतियोगिता को देखने के दूर दराज से दर्शक पहुंचे थे.
इसे भी पढे़ं: नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, खेला होबे खेला और स्थानीय गीतों पर खूब थिरके खिलाड़ी
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की टीम के लिए चयनित किया गया. चयनित खिलाड़ियों को ओडिशा में आयोजित विशेष कैंप में खो-खो की बारीकियां सिखाई जाएगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष और जेजे कॉलेज की प्राचार्य संध्या प्रेम ने बताया कि 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में प्रतियोगिताएं स्थगित थी. लेकिन कोरोना का असर कम होने के बाद इस तरह की प्रतियोगिताओं को हरी झंडी मिल गई. इस बार जेजे कॉलेज को खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन का मौका मिला है.
प्राचार्य ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
प्राचार्य संध्या प्रेम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है. साथ ही खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक शक्ति का विकास होता है. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.