ETV Bharat / state

कोडरमा में 12 जनवरी को कौशल महोत्सव का होगा आयोजन, निबंधित 10 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से 12 जनवरी को कौशल महोत्सव का आयोजन किया (Kaushal Mahotsav Will Organized In Koderma) जाएगा. जिसमें करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जोर-शोर से जुट गया है.

Kaushal Mahotsav Will Organized In Koderma
DDC Meeting With Officials
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:58 PM IST

कोडरमा: बेरोजगार युवाओं को अब भटकने की जरूरत नहीं हैं. बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी मुहैया करायी जाएगी. इस दिशा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर काम कर रही हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 12 जनवरी को कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में कौशल महोत्सव का आयोजन किया (Kaushal Mahotsav Will Organized In Koderma) जाएगा. कौशल महोत्सव में 40 कंपनियां भाग लेंगी. महोत्सव में तकरीबन 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढे़ं-कोडरमा में थाना स्तर पर बनाया गया पुलिस बीट, झुमरी तिलैया में नहीं हुआ है निर्माण

निबंधित अभ्यर्थियों की सूची तैयारः कौशल महोत्सव को लेकर व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही हैं और नियोजन विभाग में निबंधित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई (List Of Registered Candidates Is Ready) हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल महोत्सव के जरिए रोजगार मुहैया कराया जा सके. कौशल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहेंगी.

10 हजार पदों के लिए बहाली की जाएगीः इस महोत्सव में स्थानीय निजी कंपनियों के अलावे दूसरे प्रदेशों की निजी कंपनियां अभ्यर्थियों के चयन के लिए पहुंचेंगी और साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया (Selection Of Candidates After Interview) जाएगा. मौके पर चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा.जिले के उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि कौशल महोत्सव में तकरीबन 10 हजार पदों के लिए बहाली की जाएगी और कंपनियों के नॉर्मस के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों को कोडरमा के अलावे दूसरे जिले और दूसरे राज्यों में भी रोजगार दिया जाएगा.

कौशल विकास कर युवाओं को रोजगार दिलाने की पहलः गौरतलब है कि कौशल विकास केंद्र के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए अलग-अलग क्षेत्र में पारंगत बनाया जा रहा है और रोजगार के लिए उन्हें ट्रेंनिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जब ये युवा रोजगार के लिए ट्रेनिंग से परिपूर्ण हो रहे हैं तो इन्हें कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा रहा हैं.

कोडरमा: बेरोजगार युवाओं को अब भटकने की जरूरत नहीं हैं. बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी मुहैया करायी जाएगी. इस दिशा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर काम कर रही हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 12 जनवरी को कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में कौशल महोत्सव का आयोजन किया (Kaushal Mahotsav Will Organized In Koderma) जाएगा. कौशल महोत्सव में 40 कंपनियां भाग लेंगी. महोत्सव में तकरीबन 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढे़ं-कोडरमा में थाना स्तर पर बनाया गया पुलिस बीट, झुमरी तिलैया में नहीं हुआ है निर्माण

निबंधित अभ्यर्थियों की सूची तैयारः कौशल महोत्सव को लेकर व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही हैं और नियोजन विभाग में निबंधित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई (List Of Registered Candidates Is Ready) हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल महोत्सव के जरिए रोजगार मुहैया कराया जा सके. कौशल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहेंगी.

10 हजार पदों के लिए बहाली की जाएगीः इस महोत्सव में स्थानीय निजी कंपनियों के अलावे दूसरे प्रदेशों की निजी कंपनियां अभ्यर्थियों के चयन के लिए पहुंचेंगी और साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया (Selection Of Candidates After Interview) जाएगा. मौके पर चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा.जिले के उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि कौशल महोत्सव में तकरीबन 10 हजार पदों के लिए बहाली की जाएगी और कंपनियों के नॉर्मस के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों को कोडरमा के अलावे दूसरे जिले और दूसरे राज्यों में भी रोजगार दिया जाएगा.

कौशल विकास कर युवाओं को रोजगार दिलाने की पहलः गौरतलब है कि कौशल विकास केंद्र के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए अलग-अलग क्षेत्र में पारंगत बनाया जा रहा है और रोजगार के लिए उन्हें ट्रेंनिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जब ये युवा रोजगार के लिए ट्रेनिंग से परिपूर्ण हो रहे हैं तो इन्हें कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.