ETV Bharat / state

अखाड़ा और कमिटियों को सरकार के गाइडलाइन की दी गई जानकारी, दुर्गा पूजा और रामनवमी को लेकर शांति-समिति की हुई बैठक

कोडरमा जिले में रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जिले में शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समितियों द्वारा बैठक की जा रही है. बैठक में एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों (Standard Operative Procedure) की जानकारी दी गई और इनका अनुपालन करने को कहा गया. वहीं जुलूस के लिए अखाड़ा और कमेटियों का समय भी निर्धारित किया गया.

1
1
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:29 PM IST

कोडरमा: दो साल बाद रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस बार रामनवमी में जूलुस भी निकालने की अनुमति सरकार ने दी है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. जिले में रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा का शांतिपूर्ण और सफल आयोजन करने के उद्देशय से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ मनीष कुमार और डीएसपी संजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर जिला पुलिस के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. इनके अलावा बैठक में जिले के विभिन्न अखाड़ा और पूजा समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें: 1932 आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग तेज, लोगों ने कहा- जल्द सरकार अपना रुख करे साफ

झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की दी गई जानकारी: कोडरमा के बिरसा सांस्कृतिक सभागार में बैठक आयोजित की गई थी. मौके पर अखाड़ा और कमिटियों (Akhara Committee) को रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों (Standard Operative Procedure) को पढ़कर सुनाया गया. साथ ही इन दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील भी की गई. इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान तैयार रूट चार्ट का पालन और भीड़ नहीं करेने का आग्रह किया. जुलूस में सरकार द्वारा निर्धारित लोगों की संख्या का पालन हो सके इसके लिए अलग अलग अखाड़ा और कमेटियों का समय भी निर्धारित किया गया.

देखें पूरी खबर

सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील: बैठक के दौरान बासंती दुर्गा पूजा में बिजली-पानी के निर्बाधित आपूर्ति को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए. एसडीओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी सभी अखाड़ा कमेटी और पूजा समितियों को दी गई है. इन त्यौहारों के मद्देनजर जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वहीं एसडीओ ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.

कोडरमा: दो साल बाद रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस बार रामनवमी में जूलुस भी निकालने की अनुमति सरकार ने दी है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. जिले में रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा का शांतिपूर्ण और सफल आयोजन करने के उद्देशय से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ मनीष कुमार और डीएसपी संजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर जिला पुलिस के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. इनके अलावा बैठक में जिले के विभिन्न अखाड़ा और पूजा समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें: 1932 आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग तेज, लोगों ने कहा- जल्द सरकार अपना रुख करे साफ

झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की दी गई जानकारी: कोडरमा के बिरसा सांस्कृतिक सभागार में बैठक आयोजित की गई थी. मौके पर अखाड़ा और कमिटियों (Akhara Committee) को रामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों (Standard Operative Procedure) को पढ़कर सुनाया गया. साथ ही इन दिशा निर्देशों के अनुपालन की अपील भी की गई. इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान तैयार रूट चार्ट का पालन और भीड़ नहीं करेने का आग्रह किया. जुलूस में सरकार द्वारा निर्धारित लोगों की संख्या का पालन हो सके इसके लिए अलग अलग अखाड़ा और कमेटियों का समय भी निर्धारित किया गया.

देखें पूरी खबर

सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील: बैठक के दौरान बासंती दुर्गा पूजा में बिजली-पानी के निर्बाधित आपूर्ति को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए. एसडीओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी सभी अखाड़ा कमेटी और पूजा समितियों को दी गई है. इन त्यौहारों के मद्देनजर जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वहीं एसडीओ ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.