कोडरमा: पार्किंग विवाद को लेकर तिलैया थाना प्रभारी और पुलिस जवानों ने डॉ बिरेंद्र के साथ मारपीट की थी. इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इस मारपीट की घटना को लेकर आइएमए ने बुधवार को हड़ताल की घोषणा की है.
आइएमए की हड़ताल
डॉक्टर के साथ मारपीट को लेकर कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में सीपीआई की ओर से मंगलवार को विरोध मार्च निकाला गया था और बुधवार को मशाल जुलूस निकाली जाएगी. वहीं, इस मामले को लेकर मंगलवार को आईएमए की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें फैसला लिया गया कि बुधवार को सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सभी निजी क्लीनिक बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंडः मानव तस्करी रोकने सभी जिलों में खुलेंगे एएचटीयू थाना, निर्भया फंड का होगा इस्तेमाल
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिरेंद्र के साथ मारपीट
बता दें कि वाहन पार्किंग विवाद को लेकर तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिरेंद्र के साथ नोक-झोंक हुई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस के जवानों ने डॉक्टर बिरेंद्र की जमकर पिटाई कर दी थी, साथ ही उन्हें घसीटते हुए पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले आई थी और वहां फिर से उनकी पिटाई की गई. मामले की जानकारी मिलने पर डॉक्टरों ने तिलैया थाना को घेर लिया और मामले की जानकारी एसपी को दी.
कोडरमा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
इसके बाद एसपी एहतेशाम वकारीब ने थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और मारपीट में शामिल पांच पुलिस के जवानों को लाइन हाजिर कर दिया था. इधर, डॉक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर झुमरी तिलैया शहर के लोगों में आक्रोश दिख रहा हैं. लोग सोशल मीडिया पर कोडरमा पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.