कोडरमा: जिले के डोमचांच पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे अभियुक्त रंजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी रंजीत यादव ने 20 फरवरी को अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या की थी.
इसे भी पढे़ं: कोडरमा: ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में पसरा मातम
गर्भवती रेखा देवी की 20 फरवरी को संदेहास्पद स्तिथि में शव बरामद किया गया था, जिसके बाद रेखा के परिजनों ने उसके पति रंजीत यादव और ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था. घटना के बाद से रेखा का पति और उसके ससुराल वाले फरार चल रहे थे. डोमचांच पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.