ETV Bharat / state

सो रहा था पूरा परिवार, जमीदोंज हो गया घर, मलबे में दबने से युवती की मौत - घंगरी गांव में मिट्टी का घर ध्वस्त

कोडरमा के घंगरी गांव में एक मिट्टी का मकान ढह गया. जिसमें दबकर एक युवती की मौत हो गई. इस घटना में परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

17 year old girl dies
लड़की की मौत
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 5:15 PM IST

कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव में एक मिट्टी का मकान ढह जाने से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे. कई सालों से पीएम आवास के लिए फरियाद लगा रहे इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट का तार टूटने से 4 लोगों की मौत

कोडरमा में लगातार हुई बारिश से कई लोगों का आशियाना ध्वस्त हो गया है. रविवार रात जयनगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव में उदय सिंह का आशियाना जमीदोंज हो गया. जिसमें दबकर उनकी बेटी करुणा की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से परिवार के बाकी लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मौके पर पहुंची बीडीओ अरुणा कुमारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.

देखें पूरी खबर

घंघरी गांव में कई मकान धंसने के कगार पर

उदय सिंह कई सालों से पीएम आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे. लेकिन सरकारी बाबुओं ने उनकी नहीं सुनी. अगर उदय सिंह को पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाता तो शायद यह घटना नहीं होती और एक बच्ची की जान बच जाती. घंघरी गांव में पीएम आवास योजना का अब तक किसी को भी लाभ नहीं मिला है. गांव में दर्जनों ऐसे मिट्टी के मकान हैं, जो धंसने के कगार पर हैं. घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हुए हैं.

कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव में एक मिट्टी का मकान ढह जाने से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे. कई सालों से पीएम आवास के लिए फरियाद लगा रहे इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट का तार टूटने से 4 लोगों की मौत

कोडरमा में लगातार हुई बारिश से कई लोगों का आशियाना ध्वस्त हो गया है. रविवार रात जयनगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव में उदय सिंह का आशियाना जमीदोंज हो गया. जिसमें दबकर उनकी बेटी करुणा की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से परिवार के बाकी लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मौके पर पहुंची बीडीओ अरुणा कुमारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.

देखें पूरी खबर

घंघरी गांव में कई मकान धंसने के कगार पर

उदय सिंह कई सालों से पीएम आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे. लेकिन सरकारी बाबुओं ने उनकी नहीं सुनी. अगर उदय सिंह को पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाता तो शायद यह घटना नहीं होती और एक बच्ची की जान बच जाती. घंघरी गांव में पीएम आवास योजना का अब तक किसी को भी लाभ नहीं मिला है. गांव में दर्जनों ऐसे मिट्टी के मकान हैं, जो धंसने के कगार पर हैं. घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हुए हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.