ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे कोडरमा के स्वावलंबी गांव ओरकोसा, ग्रामीणों के प्रयास की खूब की सराहना

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने कोडरमा दौरे के क्रम में स्वावलंबी गांव ओरकोसा का दौरा किया. वहां के लोगों से संवाद किया. इस दौरान राज्यपाल ने लाभुकों के बीच तीन करोड़ 87 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया.

Governor CP Radhakrishnan reached Orkosa
Governor CP Radhakrishnan reached Orkosa
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:06 AM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मरकच्चो प्रखंड के ओरकोसा गांव का दौरा किया. स्वावलंबी गांव ओरकोसा पहुंचने के बाद राज्यपाल ने यहां जनता के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वावलंबन को लेकर गांव में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान आम लोगों से राज्यपाल ने उनके अनुभव को जानने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया कोडरमा और चतरा का दौरा, लोगों से मिलकर सुनी उनकी शिकायतें

मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव भी मौजूद थी. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ ओरकोसा गांव का भ्रमण किया और वहां मॉडल आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया. साथ ही गांव में चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की भी उन्होंने सराहना की.

राज्यपाल ने किया परिसंपत्तियों का वितरण: कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 3 करोड़ 87 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लाभुकों को योजना से जुड़े प्रमाण पत्र और चेक सौंपा. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि ओरकोसा गांव आकर उन्हें काफी खुशी मिल रही है और स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे ये कार्यक्रम अनुकरणीय हैं, जिसे दूसरे गांव में भी अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे इस गांव में दोबारा आएंगे और लोगों की छोटी-मोटी जो भी समस्याएं होंगी, उसे दूर किया जाएगा.

सदर अस्पताल का निरीक्षण: बता दें कि राज्यपाल अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे थे. अपने दौरे पर राज्यपाल ने सबसे पहले जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के मेल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, फीमेल वार्ड, चाइल्ड केयर यूनिट का जायजा लिया. उन्होंने असपताल की व्यवस्था और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर संतुष्टि जताई. इसके अलावा उन्होंने और भी कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से संवाद किया.

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मरकच्चो प्रखंड के ओरकोसा गांव का दौरा किया. स्वावलंबी गांव ओरकोसा पहुंचने के बाद राज्यपाल ने यहां जनता के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वावलंबन को लेकर गांव में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान आम लोगों से राज्यपाल ने उनके अनुभव को जानने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया कोडरमा और चतरा का दौरा, लोगों से मिलकर सुनी उनकी शिकायतें

मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव भी मौजूद थी. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ ओरकोसा गांव का भ्रमण किया और वहां मॉडल आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया. साथ ही गांव में चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की भी उन्होंने सराहना की.

राज्यपाल ने किया परिसंपत्तियों का वितरण: कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 3 करोड़ 87 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लाभुकों को योजना से जुड़े प्रमाण पत्र और चेक सौंपा. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि ओरकोसा गांव आकर उन्हें काफी खुशी मिल रही है और स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे ये कार्यक्रम अनुकरणीय हैं, जिसे दूसरे गांव में भी अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे इस गांव में दोबारा आएंगे और लोगों की छोटी-मोटी जो भी समस्याएं होंगी, उसे दूर किया जाएगा.

सदर अस्पताल का निरीक्षण: बता दें कि राज्यपाल अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे थे. अपने दौरे पर राज्यपाल ने सबसे पहले जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के मेल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, फीमेल वार्ड, चाइल्ड केयर यूनिट का जायजा लिया. उन्होंने असपताल की व्यवस्था और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर संतुष्टि जताई. इसके अलावा उन्होंने और भी कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से संवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.