कोडरमा: जिले में गौरव बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल है. हादसा लोकाई के पास हुआ है. सड़क हादसे के बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Koderma: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
नशे में था बस चालक
जानकारी के मुताबिक राजधनवार से नवादा जा रही गौरव बस ने पहले तो लोकाई के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी उसके बाद बस को तेजी से भगाने का प्रयास किया जिस क्रम में लोकाई बाईपास के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. जहां इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं बस में सवार 19 लोग घायल हो गए.
अस्पताल में घायलों को किया गया भर्ती
दुर्घटना के बाद सभी घायलों को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में अधिकांश लोग गिरिडीह से राजधनवार और कोडरमा के डोमचांच के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बस का चालक शराब के नशे में चूर था और वह बस को काफी तेजी से भगा रहा था और बस को तेजी से भगाने के क्रम में पहले तो बस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को अपनी चपेट में लिया और भागने के क्रम में बस हादसे का शिकार हो गया.