कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र में केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकासी के दौरान एक शख्स से ठगी कर ली गई. पीड़ित को घटना की जानकारी तब मिली जब उसने अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया. इसके बाद उसने शिकायत की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें-एटीएम धोखाधड़ी मामले में एचडीएफसी बैंक के पूर्व डेप्युटी मैनेजर गिरफ्तार
गांधी स्कूल रोड निवासी मनोज मोदी ने बताया कि वह अपने एटीएम कार्ड के जरिये कुछ रुपये निकालने के लिए केनरा बैंक के एटीएम पर गया था. मनोज ने बताया कि इस दौरान उसका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया. उसने काफी प्रयास किया, लेकिन कार्ड एटीएम मशीन से बाहर नहीं आया तो उसने कार्ड को मशीन में छोड़ दिया और घर लौट आया. इसके बाद पीड़ित मनोज मोदी ने बैंक के अधिकारियों को मामले की जानाकारी दी.
इधर, यहां बैंक के अधिकारी ने मनोज मोदी को बताया की एटीएम मशीन में एक दूसरे व्यक्ति का कार्ड फंसा था. इसके अलावा एटीएम में और कोई कार्ड नहीं था. इसके बाद जब उसने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करवाया तो उसेके अकाउंट से 42 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए था. बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए स्टेटमेंट के अनुसार एक युवक द्वारा आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 4 बार में उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए रुपये की निकासी की गई है. फिलहाल तिलैया पुलिस ने पीड़ित मनोज मोदी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.