कोडरमा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लगातार जरूरतमंद और असहाय परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. बुधवार को कोडरमा जिले के झुमरी तलैया के विशुनपुर मोहल्ले में ऐसे ही सैकड़ों गरीब और असहाय परिवारों के बीच खाद्यान्न सामग्री और मास्क का वितरण किया गया.
वितरण कार्यक्रम के दौरान जहां सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों से अनुपालन कराया गया वहीं लोगों को मास्क दे कर नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने की अपील भी की गई. इस मौके पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव और सदस्य भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने पेश की कोरोना से संघर्ष की रिपोर्ट, कहा- बड़ी से बड़ी बाधा भी कर लेंगे पार
प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण लोगों की तकलीफें बढ़ गई है और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जरिए वे लोगों तक खाने पीने का सामान मुहैया कराकर उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भी सामाजिक न्याय का एक माध्यम ही है और इसके जरिए लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.