कोडरमा: लरियाडी पंचायत भवन में लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद सीपीआई नेताओं ने प्रकाश रजक की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया इसे लेकर कोडरमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र से झारखंड आ रहा था मजदूर, छत्तीसगढ़ में पाया गया कोरोना पॉजिटिव
कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने कोडरमा थाने में दिए आवेदन में बताया कि बगैर सूचना के धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहे. इस बाबत नोडल पदाधिकारी जनसेवक राकेश कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी विनोद कुमार और वरीय नोडल पदाधिकारी अजय कुमार यादव ने उन्हें सूचना दी थी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और धारा 144 लागू है. ऐसे में इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. बहरहाल, बीडीओ सह सीओ के आवेदन पर कोडरमा थाना में सीपीआई नेता प्रकाश रजक और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.