कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम की पहल पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया. वहीं, प्रशासन को देख सारे मजदूर फरार हो गए.
गैर जमीन पर निर्माण कार्य
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से कोडरमा विधानसभा से प्रत्याशी रहे संतोष मानव जबरन तिलैया थाना क्षेत्र के पूर्णिमा टॉकीज गली में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वे लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस मामले को लेकर तिलैया थाने में आवेदन दिया गया है. पूर्व में भी अंचल अधिकारी ने इस जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश संतोष मानव को दिया था. इसके बावजूद वे निर्माण कार्य करा रहे थे. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काम रुकवा दिया. वहीं, सारे मजदूर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से झारखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होगा ऑनलाइन आयोजन, देश-विदेश से जुड़ेंगे कलाकार
विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं
दूसरे पक्ष के अरविंद भदानी ने बताया कि जिस जमीन पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी संतोष मानव निर्माण कार्य करा रहे थे. वह सरकारी भूमि है और वह उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. दूसरी तरफ कोडरमा के अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि जमीन सरकारी खाते में गैरमजरूआ है, उस पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है. बहरहाल उक्त विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश दिया गया है.