ETV Bharat / state

कोडरमा: गैर मजरूआ जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षो में मारपीट, 'आप' नेता करा रहे थे निर्माण कार्य - कोडरमा में दो पक्षों में मारपीट

कोडरमा में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य करवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काम को रुकवा दिया.

land dispute in koderma
कोडरमा में जमीन पर अवैध निर्माण
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 12:59 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम की पहल पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया. वहीं, प्रशासन को देख सारे मजदूर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

गैर जमीन पर निर्माण कार्य
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से कोडरमा विधानसभा से प्रत्याशी रहे संतोष मानव जबरन तिलैया थाना क्षेत्र के पूर्णिमा टॉकीज गली में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वे लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस मामले को लेकर तिलैया थाने में आवेदन दिया गया है. पूर्व में भी अंचल अधिकारी ने इस जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश संतोष मानव को दिया था. इसके बावजूद वे निर्माण कार्य करा रहे थे. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काम रुकवा दिया. वहीं, सारे मजदूर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से झारखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होगा ऑनलाइन आयोजन, देश-विदेश से जुड़ेंगे कलाकार

विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं
दूसरे पक्ष के अरविंद भदानी ने बताया कि जिस जमीन पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी संतोष मानव निर्माण कार्य करा रहे थे. वह सरकारी भूमि है और वह उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. दूसरी तरफ कोडरमा के अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि जमीन सरकारी खाते में गैरमजरूआ है, उस पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है. बहरहाल उक्त विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश दिया गया है.

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम की पहल पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया. वहीं, प्रशासन को देख सारे मजदूर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

गैर जमीन पर निर्माण कार्य
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से कोडरमा विधानसभा से प्रत्याशी रहे संतोष मानव जबरन तिलैया थाना क्षेत्र के पूर्णिमा टॉकीज गली में गैर मजरूआ भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वे लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस मामले को लेकर तिलैया थाने में आवेदन दिया गया है. पूर्व में भी अंचल अधिकारी ने इस जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश संतोष मानव को दिया था. इसके बावजूद वे निर्माण कार्य करा रहे थे. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काम रुकवा दिया. वहीं, सारे मजदूर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से झारखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होगा ऑनलाइन आयोजन, देश-विदेश से जुड़ेंगे कलाकार

विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं
दूसरे पक्ष के अरविंद भदानी ने बताया कि जिस जमीन पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी संतोष मानव निर्माण कार्य करा रहे थे. वह सरकारी भूमि है और वह उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. दूसरी तरफ कोडरमा के अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि जमीन सरकारी खाते में गैरमजरूआ है, उस पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है. बहरहाल उक्त विवादित जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.