कोडरमा: कोडरमा प्रखंड परिसर में जिलास्तरीय कृषक संगोष्ठी सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सांसद अन्नपूर्णा देवी , बरकट्ठा विधायक अमित यादव व कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ेंः हजारीबागः लालटेन विस्फोट की होगी फॉरेंसिक जांच, संयुक्त सचिव ने सैंपल लिया
कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज महिलाएं भी कृषि के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कर रहीं हैं.
कोडरमा प्रखंड परिसर में आयोजित किसान संगोष्ठी में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए थे, जहां कृषि संबंधित जानकारी किसानों को दी गयी.
वहीं इस संगोष्ठी में प्रगतिशील किसानों द्वारा अपने-अपने फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. उपायुक्त रमेश घोलप व कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किसानों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया और किसानों को प्रोत्साहित दिया.
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को काफी कुछ फायदा मिलता है.
साथ ही किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिलती है. उन्होंने किसानों को ऋण माफी स्कीम की भी जानकारी देते हुए बताया कृषि विभाग योग्य किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दे.