कोडरमाः जिले के रेलवे स्टेशन कैंपस में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मामले में अब राजनीतिक भी शुरू हो गयी है. रविवार को मृतक सुनील यादव के परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-पटना रोड को घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मश्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
जाम का नेतृत्व कर रहे बरकट्ठा के कांग्रेस नेता डॉक्टर प्रकाश कुमार ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा राशि और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक सुनील कुमार के परिजन ने रेलवे के टीआरडी सेक्शन इंजीनियर एस घोष, जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार और टेक्नीशियन सिकंदर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या था मामला
मामला दर्ज होने के बाद कोडरमा पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि 5 अक्टूबर की रात रेलवे कैंपस में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. युवक पर रेलवे के टीआरडी कैंपस से ट्रांसफॉर्मर चोरी का आरोप लगा था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने तिलैया थाना में मॉब लिंचिंग में मौत को लेकर मामला दर्ज कराया था. कोडरमा पुलिस और जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.