कोडरमा: परीक्षा को लेकर तनाव हर छात्र को होता है. चाहे वह मेधावी हो या औसत दर्जे का. परीक्षा के पहले होने वाले इसी तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से बात करते हैं. पीएम के कार्यक्रम के तर्ज पर परीक्षा के इसी तनाव को कम करने के लिए जिले के 32 सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने सोमवार को एग्जाम वॉरियर आर्ट कंपटीशन में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा पेंटिंग प्रतियोगिता, 45 स्कूलों के 1500 छात्रों ने लिया हिस्सा
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी की पहल पर कोडरमा के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स पर आधारित पेंटिंग और आर्ट्स बनाएं. स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह पहल अनोखी और कारगर है, जो परीक्षा से पहले छात्रों को होने वाले तनाव को काफी कम करता है.
9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने लिया हिस्सा: एग्जाम वॉरियर्स आर्ट प्रतियोगिता में नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया और देश की कला संस्कृति, पर्व-त्योहार और घूमने फिरने वाले दर्शनीय स्थलों के चित्र और पेंटिंग बनाएं. पेंटिंग के जरिए पूरे दिन बच्चे परीक्षा के तनाव से दूर रहे. बच्चों ने अपनी भावनाओं को कागजों पर उकेरा. बच्चों ने बताया कि टेंशन मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री ने कई उपाय बताए हैं और आज कंपटीशन के जरिए उनका तनाव कम हो रहा है.
तनाव मुक्त परीक्षा के लिए टिप्स देते हैं पीएम: मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हर साल आता है. इस कार्यक्रम के जरिए वे छात्रों को तनाव मुक्त परीक्षा के लिए टिप्स देते हैं, ताकि अच्छे नंबर पाने की होड़ में बच्चे अनजाने में कोई गलती ना कर बैठे.