कोडरमा: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है. एक ओर जहां जिला प्रशासन लोगों से लगातार कोरोना के गाइडलाइन का पालन करा रहा है, वहीं शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण किए गए ठेले और शेड को हटाया जा रहा है ताकि बेवजह सड़क किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठी ना हो सके.
ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कसा शिकंजा, 2 दिन के लिए होटल आकाशदीप सील
सीओ अनिल कुमार, नगर प्रशासक कौशलेश कुमार और तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम नगर परिषद के कर्मियों और पुलिस जवानों के साथ शहर भ्रमण के लिए निकले और सड़क किनारे अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया. वहीं अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गयी कि अगर वो दोबारा से इस प्रकार दुकान बनाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शहर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण गुमटी, दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी, साथ ही शहर में जाम की स्थिति भी बनी रहती थी. इसकी वजह से प्रशासन ने इन इलाकों से अतिक्रमण हटाया.