कोडरमा: जिले के संसदीय सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर राजनीतिक तापमान तेज होता दिख रहा हैं. बीजेपी अब तक कई सिटिंग सांसद का टिकट काट चुकी हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोडरमा संसदीय सीट से वर्तमान सांसद रविन्द्र राय का टिकट कट सकता है. सांसद रविन्द्र राय और बीजेपी आलाकमान के निर्णय को लेकर जनता की क्या राय हैं, जानने की कोशिश की संवाददाता भोला शंकर ने.
बीजेपी कोडरमा सीट पर अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में दिख रही हैं. शायद यही वजह माना जा रहा हैं कि कोडरमा संसदीय सीट पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को होल्ड पर रखा हैं.
कोडरमा संसदीय सीट को होल्ड पर रखे जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देती हैं, वो उनका स्वागत करेंगे. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर वर्तमान सांसद रविन्द्र राय का टिकट कटता हैं तो उन्हें दुःख तो होगा. लेकिन फिर भी वो बीजेपी आलाकमान के निर्णय का स्वागत करेंगे.
बीजेपी नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने कहा कि पार्टी किसी को भी टिकट दें, कोडरमा में उसकी जीत सुनिश्चित हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक सुर में कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो, भाजपा की ही सरकार बननी चाहिए.