कोडरमाः हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल गठन होने से पहले ही बरही विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की जा रही है. इसी के मद्देनजर चंदवारा प्रखंड में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में कोडरमा जिले के बरही विधानसभा में चौमुखी विकास के लिए लोग उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय तक यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन सरकार न बनने की स्थिति में कांग्रेस के विधायक रहने के बावजूद इस इलाके का विकास नहीं हो पाया है. ऐसे में इस बार सरकार भी कांग्रेस की और विधायक भी कांग्रेस के होंगे तो उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल कर यहां विकास की गंगा बहाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की ताजपोशी को लेकर तैयारियां शुरू, अतिथियों के लिए राजकीय अतिथिशाला तैयार
वहीं, कुछ कांग्रेसी नेताओं का यह भी मानना है कि यह इलाका बिहार-झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है और जब उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, तो झारखंड- बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले क्षेत्रों में विकास होगा. इसका असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.