ETV Bharat / state

कोडरमा में बच्चे की मौतः क्लीनिक में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप - family created ruckus after child death

कोडरमा में बच्चे की मौत हो गयी, इसको लेकर परिजनों निजी क्लीनिक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ (family vandalized private clinic in Koderma) की और प्रबंधन से मुआवजे की मांग की.

negligence in Treatment
negligence in Treatment
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 12:28 PM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाईपास रोड स्थित केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 3 वर्षीय आदित्य कुमार की मौत हो गई. निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत परिजनों का हंगामा (Relatives Created Ruckus in Clinic in Koderma) हुआ, साथ ही उन्होंने क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी. हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन उग्र हो गए थे.

यह भी पढ़ें: निजी क्लीनिक में महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर्स और संचालक मौके से फरार

इलाज में लापरवाही का आरोप: जानकारी के अनुसार बच्चे की मां हॉस्पिटल में बुखार लगने के बाद अपने बच्चे को भर्ती कराई थी. हॉस्पिटल में एडमिट कराने तक बच्चे की स्थिति ठीक थी. लेकिन उसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और एक इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की स्थिति गंभीर होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने उसे न तो रेफर किया और न ही उसका इलाज कर पाए. आक्रोशित लोग हॉस्पिटल प्रबंधन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक जमे रहे. इधर हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास (family vandalized private clinic in Koderma) किया.

देखें पूरी खबर

अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर की मांग: परिजनों ने बताया कि बच्चे की स्थिति सामान्य होने के बाद भी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर भाग खड़े हुए. परिजनों ने पीड़ित परिवार के लिए अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

हॉस्पिटल प्रबंधन का पक्ष: इधर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बच्चे की मौत में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है. बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसके हालत में सुधार भी हो रही थी लेकिन अचानक से उसकी मौत हो गई.

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाईपास रोड स्थित केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 3 वर्षीय आदित्य कुमार की मौत हो गई. निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत परिजनों का हंगामा (Relatives Created Ruckus in Clinic in Koderma) हुआ, साथ ही उन्होंने क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी. हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन उग्र हो गए थे.

यह भी पढ़ें: निजी क्लीनिक में महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर्स और संचालक मौके से फरार

इलाज में लापरवाही का आरोप: जानकारी के अनुसार बच्चे की मां हॉस्पिटल में बुखार लगने के बाद अपने बच्चे को भर्ती कराई थी. हॉस्पिटल में एडमिट कराने तक बच्चे की स्थिति ठीक थी. लेकिन उसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और एक इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की स्थिति गंभीर होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने उसे न तो रेफर किया और न ही उसका इलाज कर पाए. आक्रोशित लोग हॉस्पिटल प्रबंधन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक जमे रहे. इधर हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास (family vandalized private clinic in Koderma) किया.

देखें पूरी खबर

अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर की मांग: परिजनों ने बताया कि बच्चे की स्थिति सामान्य होने के बाद भी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर भाग खड़े हुए. परिजनों ने पीड़ित परिवार के लिए अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

हॉस्पिटल प्रबंधन का पक्ष: इधर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बच्चे की मौत में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है. बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसके हालत में सुधार भी हो रही थी लेकिन अचानक से उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Nov 19, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.