कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो पंचायत में एक नवजात बच्ची का शव कुएं से बरामद किया गया है. हालांकि, बच्ची कुएं तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना की सूचना मिलने पर चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को कुए से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मृतक बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लगा धक्का
चंदवारा प्रखंड प्रमुख लीलावती देवी ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी बेटी और बेटों के बीच फर्क किया जाता है. जिसके कारण लोग इस तरह के कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से प्रखंड में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी धक्का लगा है.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
बता दें कि ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि किसी मां ने अपने बच्चे को जन्म दिया होगा और जब उसे मालूम हुआ होगा कि उसने बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद उस मां ने ऐसा कृत्य किया हो.