कोडरमा: जिले में सतगावां थाना क्षेत्र के पेट्रो जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का एक नक्सली मारा गया है, जिसके शव को कोडरमा पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं मारे गए नक्सली के पास से एक एके-47 रायफल, एक अन्य रायफल समेत भारी मात्रा में गोलियां, नक्सली साहित्य, रेडियो सेट और पिट्ठू बरामद किए गए हैं.
![Dead body found of naxalite his killed in encounter in koderma, police-naxalite encounter in koderma, news of naxalite in Jharkhand, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव बरामद, कोडरमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, झारखंड में नक्सल की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-pressconference-visual-bite-jh10009_19062020184119_1906f_02789_680.jpg)
ये भी पढ़ें- झारखंड के सपूत शहीद कुंदन ओझा पंचतत्व में विलीन, आखिरी दर्शन के लिए जुटा हुजूम
दस्ते में 7-8 नक्सली शामिल थे
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि पेट्रो जंगल में सीआरपीएफ के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि दस्ते में 7-8 नक्सली शामिल थे. एसपी ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है. मारा गया नक्सली श्रवण मांझी के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है. एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सली के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
![Dead body found of naxalite his killed in encounter in koderma, police-naxalite encounter in koderma, news of naxalite in Jharkhand, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव बरामद, कोडरमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, झारखंड में नक्सल की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-02-pressconference-visual-bite-jh10009_19062020184119_1906f_02789_654.jpg)
ये भी पढ़ें- चाइनीज सामानों का हो रहा बहिष्कार, सीमा पर झड़प के बाद फूटा आक्रोश
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई थी मुठभेड़
बता दें कि झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा की सीमा पर सीआरपीएफ और पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई थी. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. जिसमें एक नक्सली भी मारा गया था. बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान डीजीपी एमवी राव के आदेश पर चालाया जा रहा है. इसी दौरान झारखंड-बिहार की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी.