ETV Bharat / state

कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार, कई राज्यों से पहुंचते हैं सैलानी, यहां की मनोरम वादियों का जमकर उठाते हैं लुत्फ - koderma news

Crowd of tourists on Tilaiya Dam. तिलैया डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में जश्न को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के अलावा दूसरे राज्यों के लोग तिलैया डैम पहुंच रहे हैं.

Crowd of tourists on Tilaiya Dam
Crowd of tourists on Tilaiya Dam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:19 AM IST

कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार

कोडरमा: पूरी तरह से प्रकृति के बीच बसे कोडरमा के तिलैया डैम में कई ऐसे व्यू प्वाइंट हैं जो प्राकृतिक का अनुपम नजारा पेश करते हैं. जिसे नजदीक से देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है. यहां लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने के अलावा वोटिंग का आनंद लेने भी पहुंचते हैं.

हाल के दिनों में पर्यटकों के लिए यहां कई सुविधाएं भी बहाल की गई हैं, जिसका लोग जमकर आनंद ले रहे हैं. घूमने फिरने और सैर सपाटे के अलावा लोग यहां की हसीन वादियों में अपने परिजनों के साथ तस्वीर भी खींचवाते हैं. डबल डेकर बोट के साथ यहां कई स्पीड बोट भी हैं, जिसमें लोग बोटिंग का आनंद लेते हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं, जो भी यहां आता है यहां की मनोरम वादियों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. यहां आने वाले सैलानी बताते हैं कि छुट्टी का समय बिताने के लिए इससे बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती. लोग भी यह भी मानते हैं कि हाल के दिनों में यहां कई सुविधाए बहाल की गई हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

तिलैया डैम में प्रकृति का दिया हर कुछ है, जंगल, पहाड़ और पानी से घिरे होने के साथ यहां लोगों को एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है, जिसका एहसास लेने के लिए लोग यहां खीचे चले आते हैं.

कोडरमा का तिलैया डैम हुआ गुलजार

कोडरमा: पूरी तरह से प्रकृति के बीच बसे कोडरमा के तिलैया डैम में कई ऐसे व्यू प्वाइंट हैं जो प्राकृतिक का अनुपम नजारा पेश करते हैं. जिसे नजदीक से देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है. यहां लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने के अलावा वोटिंग का आनंद लेने भी पहुंचते हैं.

हाल के दिनों में पर्यटकों के लिए यहां कई सुविधाएं भी बहाल की गई हैं, जिसका लोग जमकर आनंद ले रहे हैं. घूमने फिरने और सैर सपाटे के अलावा लोग यहां की हसीन वादियों में अपने परिजनों के साथ तस्वीर भी खींचवाते हैं. डबल डेकर बोट के साथ यहां कई स्पीड बोट भी हैं, जिसमें लोग बोटिंग का आनंद लेते हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं, जो भी यहां आता है यहां की मनोरम वादियों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. यहां आने वाले सैलानी बताते हैं कि छुट्टी का समय बिताने के लिए इससे बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती. लोग भी यह भी मानते हैं कि हाल के दिनों में यहां कई सुविधाए बहाल की गई हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

तिलैया डैम में प्रकृति का दिया हर कुछ है, जंगल, पहाड़ और पानी से घिरे होने के साथ यहां लोगों को एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है, जिसका एहसास लेने के लिए लोग यहां खीचे चले आते हैं.

ये भी पढ़ें:

रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

देश के सबसे बड़े तितली पार्क का रांची में उद्घाटन, 80 प्रजाति की तितलियां देखना है तो आएं यहां

कोडरमा के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की पैनी नजर, सैलानियों की सुविधा के लिए हैं कई इंतजाम

पर्यटकों से पटा गिरिडीह का खंडोली, एसपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए खास इंतजाम

Last Updated : Dec 27, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.