ETV Bharat / state

कोडरमा में चलाया गया कोविड-19 जागरूकता अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना - कोडरमा कोविड-19 न्यूज

कोडरमा के अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर स्टेशन रोड तक कोविड-19, ट्रैफिक नियम और कोटपा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में कई दुकानों का जायजा लिया गया.

covid-19 awareness campaign launched in Koderma
कोडरमा में चलाया गया कोविड-19 जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:31 AM IST

कोडरमा: जिले के अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर स्टेशन रोड तक कोविड-19, ट्रैफिक नियम और कोटपा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में कई दुकानों का जायजा लिया गया. एसडीएम मनीष कुमार ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि बिना मास्क पहने लोगों को दुकानों में प्रवेश वर्जित करें. साथ ही दुकान के बाहर हैंड सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 690 नए मरीजों की पुष्टि

लगातार बढ़ रहे हैं कोडरमा में कोरोना के पॉजिटिव केस

दुकानदारों को दुकानों के बाहर रस्सी बांधते हुए गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के निर्देश एसडीएम ने दिये. मालूम हो कि हाल में कोडरमा जिले में कोरोना संबंधित मामलों में इजाफा हुआ है. कोडरमा में कई नए मामले पाए गए हैं. यही कारण है कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी और सख्ती के साथ कोरोना के इस नए जंग में डटा हुआ है. कई दुकानों के निरीक्षण के क्रम में कोविड से संबंधित दिशा-निर्देश के अनुपालन नहीं किये जाने वाले दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही साथ लोगों को नि:शुल्क मास्क का भी वितरण किया गया. प्रशासन की इस पहल के बाद लोगों में अब जागरूकता देखी जा रही हैं और सभी लोग मास्क पहनकर ही घरों से निकल रहे हैं. जिन दुकानों में निरीक्षण किया गया उसमें बिग बाजार, फैमिली मार्ट, सिटी स्टाइल और शहर के कई बड़े दुकान शामिल हैं.

दुकानदारों को दिये गए आवश्यक निर्देश

एसडीएम मनीष कुमार ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि दुकान के बाहर सामानों को फैलाकर ना रखें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग मिल सके. इसके अतिरिक्त वैसे लोग जो रस ड्राइव, बिना हेलमेट और बिना मास्क पहने पाये गये, उन पर भी जुर्माना लगया गया. इसके अतिरिक्त दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाले को लेकर भी जुर्माना लगाया गया. एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अपील की है कि गत दिनों में करोना काफी बढ़ चुका है. कोडरमा जिले में निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसके कारण कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ रहा है. कंटेनमेंट जोन अंतगर्त सभी लोग कोविड जांच करवाएं. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बागीटांड स्टेडियम में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. किसी प्रकार की सर्दी खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपनी जांच अवश्य करायें.

कोरोना को हरायेंगे और कोडरमा को जिताएंगे- एसडीएम

जागरुकता अभियान के दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिले में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. कोरोना के खिलाफ हम सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी है. हम सब ने मिल कर इसका सामना किया है. अब हम सब मिलकर फिर से कोरोना को हरायेंगे और कोडरमा को जिताएंगे. मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन आवश्यक रूप से करें. छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति अनावश्यक रुप से घर के बाहर ना निकले. इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें.

कोडरमा: जिले के अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर स्टेशन रोड तक कोविड-19, ट्रैफिक नियम और कोटपा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में कई दुकानों का जायजा लिया गया. एसडीएम मनीष कुमार ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि बिना मास्क पहने लोगों को दुकानों में प्रवेश वर्जित करें. साथ ही दुकान के बाहर हैंड सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 690 नए मरीजों की पुष्टि

लगातार बढ़ रहे हैं कोडरमा में कोरोना के पॉजिटिव केस

दुकानदारों को दुकानों के बाहर रस्सी बांधते हुए गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के निर्देश एसडीएम ने दिये. मालूम हो कि हाल में कोडरमा जिले में कोरोना संबंधित मामलों में इजाफा हुआ है. कोडरमा में कई नए मामले पाए गए हैं. यही कारण है कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी और सख्ती के साथ कोरोना के इस नए जंग में डटा हुआ है. कई दुकानों के निरीक्षण के क्रम में कोविड से संबंधित दिशा-निर्देश के अनुपालन नहीं किये जाने वाले दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही साथ लोगों को नि:शुल्क मास्क का भी वितरण किया गया. प्रशासन की इस पहल के बाद लोगों में अब जागरूकता देखी जा रही हैं और सभी लोग मास्क पहनकर ही घरों से निकल रहे हैं. जिन दुकानों में निरीक्षण किया गया उसमें बिग बाजार, फैमिली मार्ट, सिटी स्टाइल और शहर के कई बड़े दुकान शामिल हैं.

दुकानदारों को दिये गए आवश्यक निर्देश

एसडीएम मनीष कुमार ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि दुकान के बाहर सामानों को फैलाकर ना रखें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग मिल सके. इसके अतिरिक्त वैसे लोग जो रस ड्राइव, बिना हेलमेट और बिना मास्क पहने पाये गये, उन पर भी जुर्माना लगया गया. इसके अतिरिक्त दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाले को लेकर भी जुर्माना लगाया गया. एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अपील की है कि गत दिनों में करोना काफी बढ़ चुका है. कोडरमा जिले में निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसके कारण कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ रहा है. कंटेनमेंट जोन अंतगर्त सभी लोग कोविड जांच करवाएं. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बागीटांड स्टेडियम में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. किसी प्रकार की सर्दी खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपनी जांच अवश्य करायें.

कोरोना को हरायेंगे और कोडरमा को जिताएंगे- एसडीएम

जागरुकता अभियान के दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिले में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. कोरोना के खिलाफ हम सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी है. हम सब ने मिल कर इसका सामना किया है. अब हम सब मिलकर फिर से कोरोना को हरायेंगे और कोडरमा को जिताएंगे. मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन आवश्यक रूप से करें. छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति अनावश्यक रुप से घर के बाहर ना निकले. इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.